जशपुर द प्राइम न्यूज़ नेटवर्क। जिले की दोकडा पुलिस ने दुष्कर्म के मामले में आर्मी के जवान को गिरफ्तार किया गए, पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पीड़िता से आरोपी आर्मी जवान अलोक लकड़ा सोशल मीडिया की के माध्यम से संपर्क में आया और दुष्कर्म की घटनाओं का अंजाम दिया साथ ही अपने शादीशुदा होने की जानकारी भी पीड़िता से छुपाई थी। इस संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस चौकी-दोकड़ा क्षेत्रान्तर्गत की प्रार्थिया ने दिनांक 19 फरवरी को रिपोर्ट दर्ज कराई कि माह-अगस्त 2020 में उसका फेसबुक के जरिए आरोपी अलोक लकड़ा उम्र 31 वर्ष निवासी-बनगांव चौकी-कोतबा से दोस्ती हुआ था व दोनों के बीच लगातार बातचीत होते रहती थी। आरोपी द्वारा स्वयं को शादीशुदा होना नहीं बताया था। दिनांक 24जनवरी 2021 को आरोपी प्रार्थिया के घर में आया तथा सच्चा प्यार एवं शादी का झांसा देते हुए प्रार्थिया के साथ दुष्कर्म किया, पश्चात आरोपी द्वारा प्रार्थिया से बातचीत करना बंद करने से प्रार्थिया को शंका होने पर आरोपी के बारे में पता करने पर जानकारी मिली कि आरोपी अलोक लकड़ा पूर्व से ही शादीशुदा है तथा 1 बच्चा का पिता भी है, जिसकी रिपोर्ट पीड़िता ने दर्ज करवाई मामले में पुलिस ने आर्मी जवान अलोक लकड़ा के खिलाफ धारा 376 पंजीबद्ध कर जांच शुरू की।
पुलिस को जांच के दोरान पता चला कि आरोपी आर्मी का जवान है तथा उसकी पोस्टिंग बिकानेर (राजस्थान) में है। आरोपी घटना करने के पश्चात से ही फरार था जिसकी पुलिस तलाश कर रही थी। सायबर सेल पुलिस कार्यालय जशपुर की मदद से आरोपी का मोबाइल नंबर ट्रेस करने पर उसका लोकेशन ग्राम नवानगर थाना-दरिमा जिला-सरगुजा में पता चलने पर पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल के निर्देशानुसार दोकड़ा पुलिस टीम के द्वारा दबिश देकर आरोपी को हिरासत में लेकर दोकड़ा लाया गया एवं पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा अपराध करना स्वीकार किया,जिस पर आरोपी अलोक लकड़ा उम्र 31वर्ष निवासी बनगांव जशपुर को 9 अगस्त को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
उक्त प्रकरण की विवेचना कार्यवाही एवं फरार आरोपी को गिरफ्तार करने में स0उ0नि0 आभाष मिंज चौकी प्रभारी-दोकड़ा, प्रधान आरक्षक क्रमांक 375 प्रेमप्रकाश कुर्रे, आरक्षक क्र. 23 मुकेश कुमार, आरक्षक क्र. 283 परषुराम, नगर सैनिक क्र. 300 सतीश मिंज, सायबर सेल आरक्षक क्र. 699 अनिल सिंह का सराहनीय योगदान रहा है।