भाजपा,बरसा रही है किसानों पर लाठियां,कांग्रेस ले रही है किसान हित में निर्णय,अकाल साये में किसानों को नगद सहायता,मुख्यमंत्री की संवेदनशीलता

जशपुर नगर, द प्राइम न्यूज नेटवर्क। नगर-जहां एक ओर केंद्र की मोदी सरकार अन्नदाताओं के ख़िलाफ़ चोर दरवाजे से तीन काले कानून बनाती है औऱ जब इस काले कानून के खिलाफ देश भर के किसान कड़कड़ाती ठंड औऱ भारी गर्मी के बावजूद आन्दोलन करते है तो उनके ऊपर तरह तरह के अत्याचार करके उनके घर उजाड़ने का कार्य कर रही है । वही दूसरी ओर प्रदेश के मुख्यमन्त्री भूपेश बघेल किसानों के लिये वरदान बनकर उनकी हर सम्भव सहायता कर आर्थिक उन्नति करने में लगी है उक्त बातें जिलाध्यक्ष मजदूर कांग्रेस एंव ब्लॉक अध्यक्ष जशपुर शहर सूरज चौरसिया ने कही । उन्होंने आगे बतलाया कि जब से प्रदेश में कांग्रेस की भूपेश सरकार बनी है तब से गरीब,कमजोर, किसानों,मजदूरों के आर्थिक उन्नति हेतु कार्य करते आ रहे है चाहे धान खरीदी का मामला हो,किसानों की ऋण माफ़ी हो,बोनस देने की बात हो,या बढ़ोतरी दर में तेंदूपत्ता खरीदी की बात हो और तो और कमजोर,गरीब या छोटे बड़े किसान जिन्हें फसल में लाभ नही मिल रहा हो या फसल उगा नही रहे हो ऐसे किसानों को प्रति एकड़ फलदार या कीमती वृक्ष लगाने हेतु दस हजार रुपये की आर्थिक मदद देने की बात हो हमेशा एक कदम आगे बढ़कर हमारे अन्नदाताओं की सेवा का संकल्प लेकर कार्य कर रहे है कुछ दिनों पहले ही यशश्वी मुख्यमन्त्री भूपेश बघेल ने प्रदेश के ऐसे किसान जो ग्रामीण क्षेत्र में भूमिहीन कृषि मजदूर परिवार के अंतर्गत आने वाले चरवाहा,बढ़ई,लोहार,मोची,नाई, धोबी,पुरोहित जैसे पौनी-पसारी व्यवस्था से जुड़े परिवार,वनोपज संग्राहक तथा शासन द्वारा समय समय पर नियत अन्य वर्ग भी पात्र होंगे उनकी पहचान करके पात्र हितग्राहियों को सालाना छ:हजार रुपये आर्थिक सहायता देकर शुद्ध आय के रूप में वृद्धि करना मुख्य उद्देश्य है । मुख्यमन्त्री किसान पुत्र भूपेश बघेल जी इतने में ही नही रुके अब उन्होंने घोषणा करते हुए कहा सरकार हर विपदा में किसानों के साथ खड़ी है यदि वर्षा के अभाव में अथवा अकाल से फसल बर्बाद या खराब होती है तब की स्थिति में राज्य सरकार प्रति एकड़ नौ हजार रुपये राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत सर्वे के आधार पर आर्थिक सहायता के रूप में मदद करेगी । आज प्रदेश के अन्नदाता भूपेश बघेल के प्रति आभार व्यक्त करते हुए आशीर्वाद देते हुए कह रहे है कि भूपेश है तो खुशहाली औऱ उन्नति है । श्री चौरसिया ने कहा देश के किसान भी भूपेश बघेल के द्वारा किये जा रहे महत्वपूर्ण कार्यों की सराहना कर रहे है जिसके कारण प्रदेश का मान देश भर में बढ़ रहा है

ऑपरेशन आघात : जशपुर पुलिस ने फिर पकड़ा डेढ़ करोड़ का शराब। दो दिन पहले ही पंजाब से बिहार तस्करी कर रहे डेढ़ करोड़ रुपए की पकड़ी थी शराब।। विवेचना दौरान हुए खुलासे के आधार पर मध्य प्रदेश के जिला अनूपपुर से एक और आरोपी को ट्रक सहित ले आई जशपुर पुलिस

Rashifal