Advertisements

Breaking Jashpur : घर के कमरे से आ रही बदबू पर जब तोड़ा गया दरवाजा, तो कमरे में इस हालत में मिला युवक,बंद दरवाजे ने इस तरह उलझाया मामला

Picture of The Prime News

The Prime News

SHARE:

जशपुर, द प्राइम न्यूज नेटवर्क। पुलिस को एक बन्द कमरे से तेज दुर्गंध आने की सूचना मिली। सूचना पर जब एसडीओपी आरएस परिहार के मार्गदर्शन में सिटी कोतवाली पुलिस की टीम मौके पर पहुँच कर पंचनामा की कार्रवाई कर,बंद दरवाजे को तोड़ा कर अंदर घुसी तो अंदर का दृश्य देख कर पुलिस अधिकारी के आंखे फ़टी रह गई। कमरे के अंदर एक व्यक्ति मृत अवस्था मे पड़ा हुआ था। शव,बुरी तरह से सड़ गल गया था।

mou
मौके पर जांच में जुटे पुलिस अधिकारी

मशक्कत के बाद मृतक की शिनाख्त राजकुमार पिता बिसुन राम के रूप में किया गया। बसन्त बिहार मुहल्ले के रहवासियों ने बताया कि मृतक,कमरे में अकेले ही रहा करता था। इस पूरे मामले में पुलिस को कमरे का बाहर से बन्द दरवाजा परेशान कर रहा है।

इसे भी पढ़िए-

वेब-सीरिज ‘सिक्स सस्पेक्ट्स’ के बाद छत्तीसगढ़ में अब मशहूर फिल्मकार सुधीर मिश्रा की ‘जहांनाबाद’ की भी शूटिग,कांकेर, कवर्धा, राजनांदगांव और रायपुर में होगी ‘जहांनाबाद’ की शूटिंग, स्थानीय कलाकारों और तकनीशियनों को भी मिलेगा मौका

जांच में जुटे पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अगर मृतक बीमारी या अन्य किसी दुर्घटना की वजह से मरा होता तो दरवाजा को अंदर से बन्द होना था। बहरहाल,फिलहाल कोतवाली पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। कोतवाली प्रभारी एलएस धुर्वे का कहना है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मृतक के मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा।

पढ़िए- आरक्षक पर क्यों गिरी निलंबन की गाज

https://theprimenews24.com/breaking-jashpur-principal-constable-suspended-asp-took-action-on-charges-of-indiscipline/

 

The Prime News
Author: The Prime News

Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisements
Advertisements
और पढ़ें

श्री राम नवमी जन्मोत्सव पर अष्ट प्रहरी का आयोजन, भव्य कलश यात्रा में शामिल हुए हजारों श्रद्धालु, कल से शुरू होगा हरे कृष्ण हरे राम का जाप,विधायक गोमती साय,जिला पंचायत अध्यक्ष सालिक साय,पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील गुप्ता सहित जुटे

बगिया में मुख्यमंत्री ने किया 72 लाख के हेलीपेड लाउंज और 28 हेक्टेयर पर्यावरण वाटिका का लोकार्पण, विकसित हो रहा है जशपुर का नया पर्यटन केंद्र—रोजगार, पर्यावरण और बुनियादी सुविधाओं को लेकर मिली बड़ी सौगात,