Breaking Jashpur : मोटर सायकल चोर गिरफ्तार, दरवाजा तोड़कर चोरी कर ले गए थे मोटर साइकिल, पुलिस दो आरोपीयो को किया गिरफ्तार,

बगीचा द प्राइम न्यूज़ नेटवर्क :जशपुर जिले की पंडरापाठ पुलिस ने घर में रखी मोटरसाइकिल चोरी करने वाले दो आरोपियों को कुछ ही घंटों में गिरफ्तार कर लिया है दरअसल आरोपियों ने देर रात घर का दरवाजा तोड़कर मोटरसाइकिल लेकर फरार हो गए थे

CRIME : प्रेमिका को छोड़ आया तमिलनाडु में फिर करने लगा शादी, जब प्रेमिका को लगी इसकी भनक, प्रेमी पहुँच गया सलाखों के पीछे, दैहिक शोषण और गर्भपात का था कुछ ऐसा मामला,,,

 

इस संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी अजय कुमार मिंज ने 7 अप्रैल को चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराया कि 5 अप्रैल की रात्रि में घर का दरवाजा तोड़कर घर में रखे सोल्ड हीरो स्पलेण्डर मोटर सायकल को कोई अज्ञात आरोपी चोरी कर ले गया है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया था

संकल्प में पढ़ेगे पहाड़ी कोरवा एवं बिरहोर जनजाति के 20 बच्चे, सभी बच्चों को आवास भोजन एवं अन्य सभी सुविधाएं मिलेगी निःशुल्क

पुलिस के मुताबिक प्रकरण की विवेचना दौरान मुखबीर सूचना पर घेराबंदी कर चोरी के संदेही आरोपियों गौतम सोनवानी एवं रामा राम को मुड़ाकोना भभरी चौक से अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर चोरी की घटना को मिलकर घटित करना स्वीकार किया गया। इस दोरान आरोपी गौतम सोनवानी द्वारा चोरी किया हुआ मोटर सायकल को अपने घर से जप्त किया गया। मामले में आरोपी गौतम सोनवानी उम्र 25 साल एवं रामा राम उम्र 28 साल दोनों निवासी पण्डरापाठ को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।

प्राथमिक शाला केरे में किचन गार्डन तैयार कर बच्चों को मध्यान्ह भोजन में हरी साग सब्जी के साथ दिया जा रहा पौष्टिक भोजन,

प्रकरण की विवेचना एवं आरोपीगणों को गिरफ्तार करने में चौकी प्रभारी पण्डरापाठ स.उ.नि. संतोष सिंह, प्र.आर. कृपासिंधु तिग्गा, आर. आनंद मिंज, आर. तिलक साय, आर. प्रीतम टोप्पो, आर. दाउद एक्का, आर. मंगल कुजूर की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

 

Rashifal