ताजा खबरें

CRIME : प्रेमिका को छोड़ आया तमिलनाडु में फिर करने लगा शादी, जब प्रेमिका को लगी इसकी भनक, प्रेमी पहुँच गया सलाखों के पीछे, दैहिक शोषण और गर्भपात का था कुछ ऐसा मामला,,,

जशपुर द प्राइम न्यूज़ नेटवर्क : जिले की तपकरा पुलिस ने युवती को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, आरोपी ने युवती को 3 साल तक तो पहले प्रेम जाल में फंसा कर रखा और दैहिक शोषण करता रहा इस दौरान युवती गर्भवती भी हो गई तो दवा खिलाकर गर्भपात भी करवा दिया,

इस संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार तपकरा थाना क्षेत्र निवासी 23 वर्षीय युवती ने 7 अप्रैल को थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि माह अप्रैल 2019 में पीड़िता का आरोपी खगेश्वर राम निवासी बटुकछार से परिचय हुआ और दोनों फोन से बात करने लगे। 10 अप्रैल 2019 को पीड़िता अपने घर में अकेली थी उसी दौरान खगेश्वर राम उसके पास आकर शादी करने का झांसा देकर दुष्कर्म किया, फिर वर्ष 2020 में खगेष्वर राम शादी करने का झांसा देकर प्रार्थिया को अपने साथ भगा करकेरल ले जाकर 3 से 4 माह अपने पास रखकर दुष्कर्म किया, जिससे पीड़िता गर्भवती हो गई, जिसके बाद पीड़िता को खगेष्वर राम ने बहला-फुसलाकर गर्भपात की टेबलेट खिला दिया जिससे उसका गर्भपात हो गया।

वहा से फिर मार्च 2022 में पीड़िता को खगेश्वर राम अपने साथ तामिलनाडु ले गया, जहॉं दोनों करीब 20 25 दिन साथ में रहे इस दौरान आरोपी पीड़िता को तामिलनाडु में छोड़कर वापस घर आ गया। इस दोरान पीड़िता को खगेश्वर राम के किसी अन्य लड़की से शादी करने के संबंध में जानकारी मिलने पर पीड़िता तमिलनाडु से वापस अपने घर आकर थाना तपकरा में रिपोर्ट दर्ज करवाई,

पीड़िता की रिपोर्ट पर एवं महिला संबंधी गंभीर अपराध होने पर थाना तपकरा द्वारा तत्परतापूर्वक कार्यवाही करते हुये पुलिस टीम द्वारा तत्काल आरोपी के निवास में जाकर घेराबंदी कर आरोपी खगेश्वर राम उम्र 26 वर्ष निवासी बटुकछार को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया, विवेचना कार्यवाही एवं आरोपी की गिरफ्तारी में उ.नि. एल.आर.चौहान, प्र.आर.सुरेष लकड़ा, म.प्र.आर. प्रेमिका कुजूर, आर.राजेन्द्र रात्रे, आर.संतु यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

आगामी आमचुनाव एवं होली त्यौहार पर शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने पुलिस ने की आबकारी एक्ट की ताबड़तोड कार्यवाही,आदर्श आचार संहिता से अब तक कुल 45 मामलों में 49 आरोपियों के विरूद्व कार्यवाही,

Rashifal