ताजा खबरें

Crime news : शातिर चोर गिरफ्तार, आधी रात सुने मकान में दोस्त के साथ मिल कर घटना को दिया था अंजान, पहला आरोपी पूर्व में हो चुका है गिरफ्तार,,,,

जशपुर द प्राइम न्यूज़ नेटवर्क : जिले की आस्ता पुलिस ने चोरी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, इस सम्बंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी नवीन खलखो निवासी तिगरा ने 8 अप्रैल को थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि बीती रात्रि के लगभग 10 बजे यह अपने घर का शटर बंद कर अपनी पत्नी के साथ एक वैवाहिक कार्यक्रम में गया था, रात्रि लगभग 11ः30 बजे वापस अपने आया तो देखा कि प्रदीप भगत एवं अभय चौहान पूर्व से उसके घर में घूसे हुये थे, वे दोनों आरोपी प्रार्थी को देखकर भागने लगे। गांव वालों के सहयोग से आरोपी प्रदीप भगत को पकड़कर पुलिस को सौंपा गया, पुलिस द्वारा आरोपी प्रदीप भगत के कब्जे से चोरी किया नगदी रकम रू. 25,550 /- (पच्चीस हजार पॉंच सौ पचास) को बरामद कर दिनांक 8 अप्रैल को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। घटना का सहआरोपी अभय चौहान फरार हो गया था।
प्रकरण की विवेचना दौरान थाना आस्ता द्वारा लगातार पता-तलाष कर प्रकरण के दूसरे आरोपी अभय चौहान को अभिरक्षा में लिया गया, आरोपी से पूछताछ करने पर उक्त अपराध को अपने साथी के साथ मिलकर घटित करना स्वीकार किया। आरोपी के कब्जे से चोरी किया हुआ नगदी रकम रू. 8,250 /- (आठ हजार दो सौ पचास रू.) बरामद किया गया, शेष चोरी किया हुआ पैसा घटना दिनांक को भागने के दौरान रास्ते में गिर जाना बताया। आरोपी अभय चौहान उम्र 23 वर्ष निवासी हर्राडीपा थाना आस्ता* को दिनांक 10 अप्रैल को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।
प्रकरण की विवेचना एवं आरोपी को गिरफ्तार करने में उप निरीक्षक बंशनारायण शर्मा, उ.नि. नसरूद्दीन अंसारी, प्र.आर.अजय लकड़ा, आर. जगनारायण प्रसादव, आर.सुरेश एक्का, आर.बेलोन एक्का की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Rashifal