ताजा खबरें

????Crime Breaking: 17 वर्षीय नाबालिग का अश्लील फोटो लेकर ब्लैकमेल कर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार अश्लील फोटो को दोस्तों को भी भेजा था आरोपी ने ,,,,

जशपुर द प्राइम न्यूज़ नेटवर्क : जिले की दुलदुला पुलिस ने 17 वर्षीय नाबालिक लड़की से फोन पर बातचीत कर उसका अश्लील फोटो लेकर ब्लैकमेल कर दुष्कर्म करने एवं अश्लील फोटो दोस्तों को भेजने के मामले में आरोपी को पीड़िता की रिपोर्ट पर धारा 294, 506, 354क, 354 ग, 376 (2)(एन), 509 ख भा.द.वि. 4, 6, 12 पॉक्सो एक्ट, 67(ख) आई.टी.एक्ट के तहत गिरफ्तार किया है,

https://theprimenews24.com/breaking-jashpur-senior-congress-leader-raised-questions-on-the-functioning-of-mla-asked-why-did-he-mislead-the-public-in-the-name-of-chief-minister-sensationally-accused-of-spending-government/

इस संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसा थाना दुलदुला क्षेत्र की रहने वाली 17 वर्षीय नाबालिग लड़की ने दिनांक 9 अप्रैल को थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसका विगत 1 वर्ष पूर्व से कुंदन राज निवासी पटना से फोन से बातचीत होता था, इस दौरान कुंदन राज ने मोबाईल के माध्यम से प्रार्थिया का अश्लील फोटो ले लिया और उसे ब्लैकमेल कर अपने एक दोस्त को शारीरिक संबंध बनाने हेतु भेजा। प्रार्थिया की रिपोर्ट पर आरोपी कुंदन राज के विरूद्ध उपरोक्त धारा सदर का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

https://theprimenews24.com/breaking-jashpur-writing-a-letter-to-home-minister-amit-shah-demanding-to-keep-crpf-in-place-the-former-minister-said-that-if-crpf-is-removed-jashpur-will-again-become-an-open-ground-for-naxalites/

 

प्रकरण की विवेचना दौरान महिला संबंधी अपराध घटित होने पर तत्परतापूर्वक कार्यवाही कर सायबर सेल के सहयोग से पुलिस टीम द्वारा पता-तलाश कर आरोपी को पटना (बिहार) से अभिरक्षा में थाना लाया गया। पूछताछ में आरोपी ने उक्त अपराध को घटित करना स्वीकार किया एवं उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोबाईल को जप्त किया गया। आरोपी कुंदन राज उम्र 26 वर्ष निवासी कैमासिकोह झाउगंज थाना सिटी पटना जिला पटना को दिनांक 15 अप्रैल को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।

विवेचना कार्यवाही एवं आरोपी की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी दुलदुला निरीक्षक संतलाल आयाम, स.उ.नि. अजय लकड़ा, प्र.आर. निर्मल बड़ा, आर. योगेश भगत की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Rashifal