CRIEM : जातिगत गाली गलौज एवं अमर्यादित व्यवहार कर जान से मारने की धमकी देने वाले फरार आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार,,,

 

 

जशपुर जिले की पण्डरापाठ पुलिस ने जातिसूचक शब्दों का प्रयोग कर अमर्यादित व्यवहार कर धमकी देकर फरार रहने वाले फरार आरोपियों को गिरफ्तार किया है मामले में पुलिस ने आरोपियों के विरूद्ध धारा 294, 506 एवं एट्रोसिटी एक्ट की धारा 3(1)(ढ) के तहत् मामला दर्ज किया था

इस संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जिले के पण्डरापाठ क्षेत्र निवासी पीड़ित ने 5मार्च को चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराया कि आरोपीगण नरेश यादव, वासुदेव एवं प्रकाश राम ने इसे 3 मार्च को उनके कहे अनुसार कार्य नहीं करने पर नाराज होकर जातिसूचक शब्दों का प्रयोग कर अमर्यादित व्यवहार कर जान से मारने की धमकी दिया। मामले में पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर आरोपियों के विरूद्ध धारा 294, 506 भा.द.वि. एवं एट्रोसिटी एक्ट की धारा 3(1)(ढ) के तहत् मामला दर्ज कर लिया था वह इसकी जानकारी मिलते ही आरोपी फरार हो गए थे जिसके बाद पुलिस लगातार इन आरोपियों की तलाश में जुटी थी

पुलिस की जांच पड़ताल के दौरान एवं मुखबिर के सूचना के आधार पर आरोपियों का पुलिस को पता चला जिसपर चौकी पण्डरापाठ पुलिस के द्वारा द्वारा नरेष यादव उम्र 30 साल, वासुदेव यादव उम्र 34 साल एवं प्रकाश राम उम्र 30 साल सभी निवासी दातुनपानी चौकी पण्डरापाठ को गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही किया गया है। प्रकरण की विवेचन एवं आरोपीगणों को गिरफ्तार करने में स.उ.नि. संतोष सिंह, प्र.आर. कृपा सिंधु तिग्गा, प्र.आर. विनोद भगत,, प्र.आर. सहबीर भगत एवं आर. गोविन्द यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Rashifal