Breaking Crime : अवैध गतिविधियों पर यहाँ की पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही, दो दिनों में 69 जुआरी चढ़े पुलिस के हत्थे,वहीं 6 शराबियों पर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही,अवैध गतिविधियों में संलिप्त लोगों में हड़कंप

मुंगेली पुलिस द्वारा अवैध गतिविधियों पर नकेल कसने के लिए ताबड़तोड़ कार्यवाही की जा रही है, पुलिस की इस कार्यवाही से अवैध गतिविधियों में संलिप्त लोगों में हड़कंप मचा हुआ है जुआ सट्टा सहित अवैध रूप से सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वालों पर पुलिस चुन चुन कर कार्यवाही कर रहे हैं।

मुंगेली जिले में अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने एवं अपराधिक तत्वों पर नकेल कसने के लिए पुलिस लगातार कार्यवाही कर रही है, पुलिस से मिली जानकारी मुताबिक जिले के थाना चौकी प्रभारियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में जुआ-सट्टा खेल रहे आरोपियों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की गई है। इसी क्रम में थाना पथरिया द्वारा ग्राम बरछा में दबिश देकर आरोपी सतनाम सिंह चतुर्वेदी एवं 3 अन्य से जप्त राशि 610/- रूपये, ग्राम जोता में दबिश देकर आरोपी अनुरूद्ध राजपूत एवं 4 अन्य से जप्त राशि 1120/- रूपये, एवं आरोपी मन्नू वर्मा एवं 4 अन्ये से जप्त राशि 1070/- रूपये, ग्राम गोईन्द्रा में दबिश देकर आरोपी प्रमोद लहरे एवं 4 अन्य से जप्त राशि 1030/- रूपये, ग्राम पड़ियाईन में दबिश देकर आरोपी प्रदीप टण्डन एवं 4 अन्य से जप्त राशि 910/- रूपये, ग्राम रोहराकला में दबिश देकर आरोपी रवि वर्मा एवं 2 अन्य से जप्त राशि 620/- रूपये ग्राम रोहराकला में दबिश देकर आरोपी मन्नू बागले एवं 5 अन्य से जप्त राशि 740/- रूपये, तथा थाना मुंगेली द्वारा ग्राम चकरभाठा में दबिश देकर आरोपी यशवंत कुमार साहू एवं 4 अन्य से जप्त राशि 620/- रूपये, ग्राम रामाकापा में दबिश देकर आरोपी जयकुमार सतनामी एवं 2 अन्य से जप्त राशि 300/- रूपये, तथा थाना लालपुर द्वारा ग्राम चंदली में दबिश देकर आरोपी नरेश साहू से जप्त राशि 1010/- रूपये, ग्राम झोंका में दबिश देकर आरोपी महेन्द्र पाटले से जप्त राशि 300/- रूपये, ग्राम बैगाकापा में दबिश देकर आरोपी रामलोचन कुर्मी एवं 4 अन्ये से जप्त राशि 1800/- रूपये, तथा थाना फास्टरपुर द्वारा ग्राम नारायणपुर में आरोपी चंद्रभान बंजारे एवं 6 अन्य से जप्त राशि 1280/- रूपये, ग्राम चिचरूगपुर में आरोपी ओमप्रकाश बर्मन एवं 3 अन्य से जप्त राशि 740/- रूपये, एवं आरोपी राहुल बर्मन एवं 3 अन्य से जप्त राशि 930/- रूपये एवं चौकी खुड़िया द्वारा ग्राम मंदिरपारा में दबिश देकर आरोपी राजू से जप्त राशि 320/- रूपये एवं ग्राम लोहारपारा में दबिश देकर आरोपी रामकुमार यादव एवं 4 अन्य से राशि 1700/- रूपये जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध जुआ-सट्टा एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।

वहीं जिले में सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वाले 6 व्यक्तियों के विरूद्ध भी वैधानिक कार्यवाही की गई है। थाना जरहागांव द्वारा 2 व्यक्तियों एवं थाना फास्टरपुर द्वारा 1 व्यक्ति, थाना लोरमी द्वारा 1 व्यक्ति, एवं चौकी चिल्फी द्वारा 2 व्यक्ति के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।

Rashifal