जशपुर : छत्तीसगढ़ के अपर मुख्य सचिव (गृह एवं जेल) मनोज पिंगुआ (भा. प्र. से.) ने रविवार को अपने जशपुर प्रवास के दौरान थाना सिटी कोतवाली का भ्रमण कर विस्तृत निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने थाने के डिजिटल कार्य, रिकॉर्ड संधारण व्यवस्था और नवीन कानूनों के क्रियान्वयन की गहन समीक्षा की।
निरीक्षण के दौरान पिंगुआ ने सी.सी.टी.एन.एस. (Crime and Criminal Tracking Network and System) पोर्टल पर दर्ज एफआईआर, अन्य डेटा एंट्री, ई-साक्ष्य अपलोडिंग, ई-समन तामिली की स्थिति का बारीकी से अवलोकन किया। उन्होंने छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा नागरिक सुविधा हेतु विकसित ‘समाधान’, ‘कर्मयोगी’ और ‘iGot’ मोबाइल ऐप की इंस्टॉलेशन स्थिति और उनके उपयोग की जानकारी भी ली।
उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि इन ऐप्स का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार किया जाए ताकि आम नागरिक इनके माध्यम से घर बैठे एफआईआर की प्रगति रिपोर्ट देख सकें, गुम इंसान या अज्ञात शवों की जानकारी प्राप्त कर सकें, ऑनलाइन शिकायत दर्ज करा सकें और किरायेदारों का सत्यापन भी कर सकें।
निरीक्षण के उपरांत अपर मुख्य सचिव ने सिटी कोतवाली की कार्यप्रणाली और समग्र स्थिति को संतोषजनक एवं बेहतर बताया। उन्होंने उपलब्ध संसाधनों के उचित उपयोग और सुव्यवस्थित रिकॉर्ड संधारण की प्रशंसा करते हुए इसे अन्य थानों के लिए प्रेरणास्रोत बताया।
इस अवसर पर एसडीओपी जशपुर चंद्रशेखर परमा, डिप्टी कलेक्टर ओम द्विवेदी, एसडीएम ओंकार यादव, जेल अधीक्षक एस. एल. ठाकुर सहित पुलिस विभाग के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।







