ताजा खबरें

खोंगा से बरटोली पहुंच मार्ग के लिए पुलिया की मिली स्वीकृति,विधायक रायमुनि भगत ने किया भूमिपूजन,ग्रामीणों ने आभार व्यक्त करते हुवे किया आत्मीय स्वागत,

जशपुर : खोंगा से बरटोली पहुंच मार्ग के लिए पुलिया की स्वीकृति से खुश ग्रामीणों ने जशपुर विधायक श्रीमती रायमुनी भगत का आभार व्यक्त करते हुवे आत्मीय स्वागत किया है।ग्रामीणों ने विधायक का आभार व्यक्त करते हुवे इसी प्रकार आमजनों की समस्याओं का निपटारा करते हुवे विकास कार्यों में तेजी लाने का उम्मीद जताया है।

Crime Breaking : केंद्र सरकार के अधिकारी बता कर छत्तीसगढ़ के जशपुर,सहित झारखण्ड के राँची एवं अन्य जिलों में सैकड़ो लोगों से 30 लाख रुपये से अधिक की ठगी करने वाले 3 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार,,,,

ज्ञात हो कि रविवार को मनोरा विकासखंड के ग्राम खोँगा में बरटोली से खोंगा पहुंच मार्ग के लिए पुलिया स्वीकृति पश्चात भूमिपूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया,जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जशपुर विधायक श्रीमती रायमुनी भगत मौजूद थी।कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि का पुष्प गुच्छ और ढोल नगाड़ों के माध्यम से किया गया।आत्मीय स्वागत के पश्चात मुख्य अतिथि ने विधि विधान से पूजा अर्चना कर खोंगा से बरटोली पहुंच मार्ग के लिए पुलिया निर्माण का भूमिपूजन किया।इस दौरान ग्रामीणों को संबोधित करते हुवे श्रीमती भगत ने कहा की जिस विश्वास और उम्मीदों से जनता ने विकास कार्यों के लिए उन्हें चुनाव में जीत दिला विधायक बनाया है वह उनके उम्मीदों पर खरा उतरेंगी।ग्रामीणों की बहु प्रतीक्षित मांग को पूरा करना उनका प्रथम कर्तव्य था जिसे आज वह पूरा करने में सफल रही हैं,आगे और भी ग्रामीणों की मांगों को पूरा करते हुवे मूलभूत सुविधाओं को समुचित रूप से उपलब्ध कराने प्रयास किया जायेगा।आने वाले दिनों में यहां और भी विकास कार्य होंगे,श्रीमती भगत ने ग्रामीणों की मांग पर यहां 2 पुलिया और एक सीसी रोड देने का घोषणा भी किया।श्रीमती भगत ने नशामुक्ति का संदेश देते हुवे नशापान से दूर रहने ग्रामीणों को जागरूक भी किया।श्रीमती भगत ने राज्य और केंद्र सरकार की योजनाओं को बता इसका लाभ उठाने ग्रामीणों को प्रेरित किया और कहा कि आगामी लोक सभा चुनाव में जाती धर्म से ऊपर उठ भाजपा को भारी मतों से वोट देकर जीत दिलाएं।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शांति भगत,पूर्व जिला पंचायत सदस्य कृपा शंकर भगत,पूर्व नपा.अध्यक्ष श्रीमती रजनी प्रधान,सुषमा सिंह,ग्राम सरपंच अमिता तिर्की,पार्षद नीतू गुप्ता, सावित्री निकुंज,श्रीमती प्रतिमा भगत,रूपेश सोनी,विजय सहाय,मण्डल अध्यक्ष मनोरा श्यामलाल भगत,दीपू मिश्रा,राहुल गुप्ता एवम समस्त ग्रामवासी मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने राष्ट्रीय वन शहीद दिवस के अवसर पर वन शहीदों को दी श्रद्धांजलि,मुख्यमंत्री ने वन शहीदों की स्मृति में वन शहीद स्मारक का किया अनावरण,वन शहीदों की स्मृति में दो मिनट का रखा गया मौन,

Rashifal