ताजा खबरें

Big BREAKING JASHPUR : महिला शिक्षक के कोरोना पॉजिटिव होने से मचा हड़कंप,स्कूल पहुँची स्वास्थ्य टीम

जशपुर नगर,द प्राइम न्यूज नेटवर्क। जिले में कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे के बीच सोमवार को उस वक्त जिला मुख्यालय में हड़कंप मच गया जब शहर के नजदीक के एक गांव में संचालित सरकारी स्कूल की महिला शिक्षक की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई। जशपुर के बीईओ एमजेडयू सिद्दीकी ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि सम्बंधित स्कूल को तीन दिन के लिए बन्द कर दिया गया है। यहां के स्टाफ का कोरोना टेस्ट किया जा रहा है। जानकारी के लिए बता दें कि बीते 3 दिनों के भीतर जिले में 12 कोरोना पॉजिटिव मरीजो की पुष्टि स्वास्थ्य विभाग कर चुका है। जिले में रविवार की स्थिति में सक्रिय मरीजो की संख्या 19 तक पहुँच चुकी है। कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण अवश्य कराएं। घर से बाहर निकलने के दौरान मुह में मास्क का उपयोग करने के साथ ही हाथ को सेनेटाइज करने के साथ ही शारीरिक दूरी मापदंड का पालन अवश्य करें।

‘स्कूल की महिला शिक्षक के कोरोना पॉजिटिव होने की सूचना पर स्कूल को तीन दिन के लिए बन्द कर दिया गया है। कर्मचारियों की जांच की जा रही है,लक्षण के आधार पर बच्चों की जांच की जाएगी।’

        जेके प्रसाद,डीईओ,जशपुर

 

Rashifal