जशपुर द प्राइम न्यूज़ नेटवर्क : जिला स्तर पर गठित एन्टी नारकोटिक्स टास्क फोर्स” ने कार्रवाई करते हुए गांजा तस्करी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है गिरफ्तार किए गए आरोपियों के पास से पुलिस ने 1 लाख का गांजा भी जब किया है इस संबंध में पुलिस अधीक्षक कारण द्वारा मिली जानकारी के अनुसार 9 अप्रैल को प्रातः 4 बजे मुखबीर से सूचना मिला कि ग्राम पीठाआमा के 2 व्यक्ति मोटर सायकल से लैलुंगा तरफ से गांजा की तस्करी करते हुये सुरंगपानी की ओर आ रहे हैं, इस सूचना पर तत्काल जिला स्तर पर गठित ”एन्टी नारकोटिक्स टास्क फोर्स“ की टीम एवं चौकी कोतबा स्टॉफ द्वारा तत्परतापूर्वक कार्यवाही करते हुये सुरंगपानी चौक में गवाहों के साथ रवाना होकर रोड में घेराबंदी कर सामने से आ रही मोटर सायकल क्र. CG 13 W 1302 को रोककर बारीकी से तलाशी लेने पर आरोपीगण टंकेश्वर यादव एवं निरोज किन्डो के कब्जे से प्लास्टिक बोरा में भूरा रंग का टेप लगा हुआ मादक पदार्थ गांजा 10 किलो 282 ग्राम कीमती रू. एक लाख रू.एवं तस्करी में प्रयुक्त मोटर सायकल को जप्त कर आरोपियों को अभिरक्षा में लिया गया, पूछताछ में आरोपीगणों द्वारा उक्त गांजा को लैलूंगा तरफ से लाना बताये। प्रकरण के आरोपी 1-टंकेश्वर यादव उम्र 32 वर्ष एवं 2- निरोज किण्डो उम्र 20 वर्ष दोनों निवासी पीठाआमा चौकी कोतबा को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।
प्रकरण की विवेचना कार्यवाही एवं आरोपी को गिरफ्तार करने में पुलिस अनुविभागीय अधिकारी श्री मनीष कुंवर, स.उ.नि. जयसिंह मिर्रे, प्र.आर.अजय खेस, आर. अरविन्द पैंकरा, आर. पुनीत साय पैंकरा, आर. आलोक टोप्पो की महत्वपूर्ण भूमिका रही।