जशपुर The Prime News24. जिले के तेजतर्रार एस पी विजय अग्रवाल के आने के बाद लगातार अपराध पर नियंत्रण हो रहा है उसी तारतम्य में 10 अगस्त को अपने कार्यालय में व्यापारियों की बैठक ले कर सी सी टीवी लगाने की सलाह दी साथ ही पुलिस विभाग द्वारा शहर के चौक चौराहे में लगाई गई सीसीटीवी की जानकारी दी गई किसी प्रकार की घटना होने पर तत्काल सूचना देनी की बात कही व्यापारियों को अपने प्रतिष्ठानों के अलावा मिलकर जुलकर ऐसे स्थानों में सीसीटीवी लगाने बताया गया जिससे सड़कों पर निगरानी रखी जा सके जिससे अपराध पर नियंत्रण किया जा सके।
जशपुर पुलिस अधीक्षक पदभार संभालने के बाद पहली बैठक ले कर व्यापारियों से रूबरू हुए एसपी ने व्यापारियों को बढ़ती घटनाओं से कैसे निपटना है उसकी भी जानकारी दी सीसीटीवी लगाने से क्या लाभ होगा किस तरह से अपराध पर नियंत्रण किया जा सकता है उसके बारे में बताया व्यापारियों ने भी उनकी सभी बातों को ध्यान से सुना समझा और उस पर अमल करने की सभी व्यापारियों ने अपनी सहमति जताई है कुछ व्यापारियों ने सीसीटीव की महत्व और उससे घटना की पकड़ होने का अपना विचार बताया और 1 सप्ताह के भीतर अपनी-अपनी दुकानों के साथ चौक चौराहों में व्यापारी आपस में सलाह मशवरा करके सीसीटीवी लगाने पर सहमति भी जताई है,
एसपी जशपुर ने व्यापारियों से अपील भी कि हैं कि आप सीसीटीवी लगाने के बाद हमें सूचना दें ताकि उस पर जो भी टेक्निकल मदद पुलिस विभाग की ओर से किया जा सकेगा वह उपलब्ध कराया जा सके व्यापारियों को सीसीटीवी से रिलेटेड किसी प्रकार की जानकारी सहायता प्राप्त करने के लिए हर संभव मदद करने की बात कही है और 1 सप्ताह के भीतर व्यापारियों को सीसीटीवी लगा कर सूचना देने की बात कही। इसके अलावा जशपुर के चौक चौराहों में सिगनल लाइट कुछ दिनों में लग जाएगा जिसकी जानकारी एसपी ने जशपुर के व्यापारियों को दी और सिग्नल लाइट का पालन करने और लोगों से पालन कराने की अपील की है व्यापारियों ने पुष्पगुच्छ देकर पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल जी का सम्मान किया।






