ताजा खबरें

Breaking Jashpur : विवाहिता महिला से दुष्कर्म,मामले में फरार आरोपी गिरफ्तार, घर के बाहर घूम रही विवाहिता से जबरदस्ती घटनाको दिया था अंजाम, घटना की बात किसी को बताने पर जान से मारने की दी थी धमकी,,,

जशपुर द प्राइम न्यूज़ नेटवर्क : रात में घर के बाहर घूम रही विवाहित महिला से दुष्कर्म करने के वाले फरार आरोपी को पत्थलगांव पुलिस ने गिरफ्तार किया,

https://theprimenews24.com/chief-minister-inaugurated-new-branches-of-chhattisgarh-state-cooperative-bank-in-kunkuri-said-that-every-effort-is-being-made-to-strengthen-the-cooperatives-in-the-state/

 

जानकारी के अनुसार थाना पत्थलगांव क्षेत्रांतर्गत रहने वाली 30 वर्षीय विवाहित महिला ने दिनांक 10 अप्रैल 2021 को थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि यह दिनांक 26जनवरी 2021 के रात्रि लगभग 10 बजे अपने घर के बाहर घूम रही थी, उसके पति किसी कार्य से घर से बाहर गये थे, उसी दौरान आरोपी सुशील खलखो उसके पास आया और तुमको पसंद करता हूं कहकर प्रार्थिया के हाथ को पकड़कर खींचते हुये कुछ दूर अपने साथ ले गया एवं प्रार्थिया के साथ दुष्कर्म किया।

https://theprimenews24.com/crime-woman-arrested-in-human-trafficking-case-was-taking-four-girls-to-delhi-in-the-name-of-getting-work-three-out-of-four-girls-are-minors-after-information-police-caught-woman-from-raigad-bus/

 

उक्त घटना को किसी को बताने पर प्रार्थिया को आरोपी ने जान से मारने की धमकी दिया था, मामले में प्रार्थिया की रिपोर्ट पर पुलिस के धारा 376, 506 के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। वहीं सुशील खलखो घटना करने के बाद फरार हो गया था,जिसकी तलास पुलिस लगातार कर रही थी,

https://theprimenews24.com/video-peoples-movement-to-save-the-government-school-built-in-the-year-1934-under-british-rule-former-students-parents-protested-against-the-excellent-hindi-medium-school-demanded-to-keep-the-ch/

वही पुलिस को विवेचना दौरान मुखबीर से सूचना मिली कि आरोपी सुशील खलखो अपने निवास में आया हुआ है, इस सूचना पर थाना पत्थलगांव पुलिस टीम द्वारा तत्परतापूर्वक कार्यवाही करते हुये तत्काल मौके पर जाकर घेराबंदी कर आरोपी को अभिरक्षा में लिया गया। आरोपी से पूछताछ करने पर उक्त अपराध को घटित करना स्वीकार किया।
मामले में पुलिस ने आरोपी सुशील खलखो उम्र 23 वर्ष निवासी जामजुनवानी खारापारा को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।विवेचना कार्यवाही एवं आरोपी की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी पत्थलगांव निरीक्षक एन.एल.राठिया, उ.नि. ललित नेगी, स.उ.नि. उमेश प्रभाकर, आर. कमलेष्वर वर्मा, आर. मरियानुस एक्का, आर. 118 लवकुश चौहान की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

 

Rashifal