ताजा खबरें

Breaking Jashpur : वेब पोर्टल में प्रकाशित समाचार को लेकर मचा बवाल,थाने के दहलीज में पहुंचा मामला,पत्रकारों के खिलाफ जांच एवं कार्यवाही की मांग 

Advertisements
Advertisements

जशपुरनगर,द प्राइम न्यूज नेटवर्क। जिले के बगीचा तहसील में वेब पोर्टल और यूट्यूब आधारित समााचार माध्यमों में प्रकाशित एक खबर को लेकर बवाल मच गया है। बगीचा एसडीएम के वाहन चालक ने खबर के निराधार होने का दावा करते हुए,पुलिस में शिकायत कर,कार्रवाई की मांग की है।

Advertisements

 

वहीं पुलिस ने मामले की जांच के बाद कार्रवाई की बात कह रही है। दरअसल,बगीचा में कुछ दिनों पहले जमीन विवाद को लेकर हुई दो परिवार के बीच मारपीट की घटना के बाद,वेब आधारित समाचार माध्यम में स्थानीय प्रशासन को घसीट लिया था। प्रकाशित समाचार में दावा किया गया था,

Breaking Jashpur : प्रधान आरक्षक निलंबित, अनुशासनहिनता के आरोप में एसपी ने की कार्यवाही,

प्रार्थी अर्जुन यादव ने अपने पद का धौंस दिखाते हुए दबंगई की थी। पुलिस को दिए गए तहरीर में अर्जुन यादव ने समाचार में दिए गए तथ्य और आरोप को निराधार बताते हुए,उन्हें बदनाम करने व छवि खराब करने की साजिश बताया है। पांच वेब पत्रकारों के खिलाफ नामजद शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की है। अपने आवेदन में अर्जुन यादव ने बगीचा तहसील के कुछ इलाके में घूम रहे पत्रकारों के गतिविधियों और उनके दस्तावेजों की जांच की मांग भी की गई है। जानकारी के लिए बता दें कि बीते 28 सितंबर को बगीचा थाना क्षेत्र के रौनी रोड में सुनेश्वर यादव,अंकुश और अमृत के बीच पुराने विवाद को लेकर मारपीट की घटना हुई थी। घटना पर बगीचा पुलिस ने कार्रवाई भी की है। इस घटना को लेकर वेब पोर्टल ने पुलिस थाना मेरी मुट्ठी में है,मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता शीर्षक से एक समाचार प्रकाशित किया गया था।
‘शिकायत प्राप्त हुई है। उच्च अधिकारियों के मार्गदर्शन में कार्रवाई की जाएगी।’
एसआर भगत,थाना प्रभारी,बगीचा

Breaking Jashpur : लूट मारपीट कर जान से मारने की दी धमकी फिर मोबाइल और नगदी लूट लिए, मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार,

 

Advertisements

कुनकुरी में धर्मांतंरण के लिए दबाव डालने के मामले ने पकड़ा तूल,मांग पूरी ना होने पर दी हजारों समर्थकों के साथ सड़क में उतरने की चेतावनी,हॉलीक्रास नर्सिंग कॉलेज की मान्यता रद्द कर तत्काल लगाएं ताला: विजय आदित्य सिंह जूदेव

Rashifal