Breaking Jashpur : युवा कांग्रेस ने बगीचा BEO के खिलाफ खोला मोर्चा, भ्रस्टाचार के मामले में निलंबित हो चुके BEO को हटाने की मांग, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन,कार्यवाही नही होने पर आंदोलन की चेतावनी,

Picture of theprimenews24

theprimenews24

SHARE:

 

जशपुर : युवा कांग्रेस ने बगीचा में पदस्थ विकासखड़ शिक्षा अधिकारी को बगीचा में पुनः BEO बनाने का विरोध किया है, इस मामले को लेकर युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों ने कलेक्टर डॉ रवि मित्तल को ज्ञापन दे कर BEO को हटाने की मांग की है,

युवा कांग्रेस जिला महासचिव सौरभ रंजन लकड़ा सहित पूर्व जिला महासचिव रिज़्वी अंसारी, पूर्व जिला सचिव आफ़ताब खान और अन्य कार्यकर्ताओं ने दिए गए ज्ञान देकर दावा किया है कि बगीचा में पदस्थ BEO मनीराम यादव द्वारा स्कूलों में मध्यान्ह भोजन का संचालन करने वाली स्वसहायता समूह की महिलाओं के ऊपर दबाव डालकर उनसे 8 प्रतिशत की राशि का कमीशन वसूला गया था, लेने के मामले में निलम्बित BEO को फिर से बगीचा विकासखण्ड में BEO का प्रभार दे दिया गया है.

ज्ञापन में आगे लिखा है कि इससे पूर्व मनीराम यादव लुंड्रा में BEO रहते हुए हुए मध्यान्ह भोजन की राशि मे करोडों रुपये कमीशन लेने के मामले में निलम्बित किया गया था जिसे बहाल कर बगीचा भेजा गया फिर से मनीराम के द्वारा बगीचा BEO रहते हुए मध्यान्ह भोजन चलाने वाली महिला समूह से पैसा लेते हुए वीडियो वायरल हुआ था. उसके बाद महिला समूह की महिलाओं ने शासन प्रशासन को लिखित में शिकायत किया गया था. जेडी कार्यालय से जांच करने आई टीम ने महिलाओं के वीडयो और सभी साक्ष्य को लीपापोती कर दिया गया यही कारण है कि फिर से मनीराम यादव को उसी जगह BEO बनाकर भेज दिया गया है.

आगे लिखा है की बगीचा विकासखण्ड से मनीराम यादव को हटाकर बच्चों की भविष्य में निर्णय हो ताकि BEO पद में रहते हुए फिर से बच्चों को मिलने वाले मध्यान्ह भोजन की राशि मे डाका न डाले. युवा कांग्रेस की टीम आपसे अनुरोध करती है. उपरोक्त विषय पर जल्द से जल्द कार्यवाही अथवा निराकरण नहीं होने की स्थिति में विवश होकर युवक कांग्रेस को आंदोलन व धरना प्रदर्शन का रास्ता अपनाना पड़ेगा।

 

theprimenews24
Author: theprimenews24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

श्री राम नवमी जन्मोत्सव पर अष्ट प्रहरी का आयोजन, भव्य कलश यात्रा में शामिल हुए हजारों श्रद्धालु, कल से शुरू होगा हरे कृष्ण हरे राम का जाप,विधायक गोमती साय,जिला पंचायत अध्यक्ष सालिक साय,पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील गुप्ता सहित जुटे

बगिया में मुख्यमंत्री ने किया 72 लाख के हेलीपेड लाउंज और 28 हेक्टेयर पर्यावरण वाटिका का लोकार्पण, विकसित हो रहा है जशपुर का नया पर्यटन केंद्र—रोजगार, पर्यावरण और बुनियादी सुविधाओं को लेकर मिली बड़ी सौगात,