BREAKING NEWS: पुलिस को देख कर वाहन पटक कर भागने लगा बाइक चालक,पीछा कर पुलिस ने जब ली तलाशी तो जब्त हुआ इतना गांजा

जशपुर नगर,द प्राइम न्यूज नेटवर्क। बाइक से गांजा तस्करी कर रहे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित से 33 किलो गांजा जब्त किया गया है। जानकारी के मुताबिक पुलिस को सूचना मिली थी कि एक तस्कर बाइक से गांजा तस्करी कर रहा है। सूचना पर शब्दमुंडा के उप स्वाथ्य केंद्र के पास पाइंट लगा कर वाहनों की जांच शुरू की गई।

 

इसी दौरान छाताबर की ओर से आ रहे एक बाइक को पुलिस जवानों ने रुकने का इशारा किया। पुलिस को देख कर चालक बाइक को पटक कर भागने लगा। लेकिन सतर्क जवानों ने तस्कर को दौड़ा कर पकड़ लिया। तलाशी लेने पर एक बोरे में प्लास्टिक के छोटे छोटे पैकेट में बन्द 33 किलो गांजा जब्त किया गया। मामले में कार्रवाई करते हुए कांसाबेल पुलिस ने दोकडा चौकी क्षेत्र के निवासी तस्कर धनेश्वर यादव के खिलाफ धारा एनडीपीएस एक्ट 20 बी के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।

Rashifal