ताजा खबरें

CG CRIME : ट्रेलर चालक की हत्या के मामले का पुलिस ने किया पर्दाफास,मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार,लूटे गये ट्रेलर सरिया,सहित घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल एवं मोबाइल जप्त।

 

 

जशपुर: जिले के पत्थलगांव थाना क्षेत्र में ट्रेलर चालक की हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा किया है मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है वहीं लुटे के ट्रेलर सरिया सहित झूठी घटना में प्रयुक्त की गई मोटरसाइकिल एवं मोबाइल भी जब्त किया है पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों तक पहुंचने में सफलता हासिल की है,

 

पुलिस अधीक्षक डी रविशंकर ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि 26 फरवरी को पत्थलगांव पुलिस को सूचना मिली थी कि लुड़ेग झण्डा घाट में रोड से करीब 30 फिट अंदर जंगल गढ्ढे में एक अज्ञात व्यक्ति का शव सड़ा गला अवस्था में पड़ा है शव के सड़ने गलने से आसपास बदबू आ रहा है सूचना पर पत्थलगांव पुलिस के द्वारा मौके पर पहुँचकर अज्ञात शव का पहचान हेतु जिले के सभी थाना चौकी से गुम इंसान से संबंधित जानकारी ली गई तथा सभी बीट ग्रूपों में जानकारी साझा की गई इस दौरान बागबहार थाने में गुम इंसान राजेश कुमार पिता चन्द्रबली उम्र 45 वर्ष निवासी ग्राम घरसहा थाना जियतपुर जिला आजमगढ़ (उ.प्र.) के परिजनों के द्वार शव का पहचान किया गया, शव की पहचान मृतक का पुत्र सुमित कुमार के द्वारा मृतक के पहने हुए कपड़े एवं दाहिना हाथ के बीच की अंगुली पुराना चोट लगने से छोटा होना बताया जो शव का पहचान अपने पिता के रूप किया। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू की इस दौरान मृतक राजेश कुमार के शव का पी.एम. कराया गया जिसमे डॉ० के द्वारा पी.एम. रिपोर्ट में मृतक की मृत्यु हत्या करने से लेख करने से अज्ञात आरोपी के विरुद्ध पुलिस ने हत्या की धारा 302 के तहत मामला दर्ज किया,

 

 

 

उक्त घटना क्रम में श्रीराम गोपाल गर्ग पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज सरगुजा, डी. रविशंकर पुलिस उप महानिरीक्षक एवं पुलिस अधीक्षक जशपुर, अति० पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप के निर्देशन पर संदीप मित्तल एस.डी. ओ.पी. कुनकुरी तथा हरिश पाटिल एसडीओपी पत्थलगांव के नेतृत्व में अज्ञात आरोपियों के पता तलाश दौरान वारिसान तथा गवाहों के कथन से यह ज्ञात हुआ कि मृतक राजेश कुमार दिनांक 19 फरवरी 2023 को जिंदल स्टील प्लॉट रायगढ़ से कटारिया ट्रांसपोर्ट के ट्रेलर वाहन क्र. सीजी 04 एलक्यू 8575 में सरिया लोड कर रायगढ़ से प्रयागराज उ.प्र. के लिए निकला था। ट्रेलर में लगे GPS का डिटेल लेने पर मालूम चला कि फुलेता चौक के पास से बंद हो गया एवं रायगढ से फुलेता चौक के बीच का सी.सी.टी.व्ही फूटेज खंगालने से घरघोड़ा बाईपास, तमता, शेखरपुर जाना दिखा साथ ही एक मोटर सायकल भी पीछे दिखने से संदेहियों को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ किया गया जो अपराध घटित करना स्वीकार करते हुए बताये कि दिनांक 19.फरवरी 2023 को आरोपीगण- डोलेश्वर पैकरा निवासी सरईटोला, सोनू सिदार निवासी मुडाबहला द्वारा अपने अन्य 03 साथियों के साथ मिलकर डोलेश्वर पैंकरा के घर में ट्रक लूटने की प्लान बनाकर सभी मिलकर बंजारी मंदिर रायगढ़ मोटर सायकल से पहूँचे, मंदिर के आगे मोड़ पर ट्रेलर वाहन क्रं. सीजी 04 एलक्यू 8575 को रोकवाये जो ट्रेलर वाहन का चालक आरोपी डोलेश्वर पैकरा का पूर्व से परिचित भी था जिससे धरमजयगढ़ तक पैसा नहीं होने के कारण छोड़ने के लिए बोलने पर ट्रेलर चालक राजेश के द्वारा अपने वाहन में डोलेश्वर एवं उसके 02 साथियों को बैठा लिया पीछे-पीछे सोनू राम सिदार मोटर सायकल में आने लगा जो आरोपीगण द्वारा पूर्व में बनाये गये सुनियोजित प्लान के तहत ट्रेलर चालक राजेश का गमछा से गला घोंटकर हत्या कर उसका पर्स, मोबाईल तथा ट्रेलर वाहन को माल सहित लूट कर आरोपी चालक डोलेश्वर पैंकरा के द्वारा फुलेता चौक तक लाकर वाहन में लगे जी.पी.एस. लोकशन का पता न चले इसलिए जी.पी.एस. तार को नोच कर अलग कर दिया। ट्रेलर को डुमरबहार ले जाकर ट्रेलर में लोड सरिया 20 एम.एम. 03 बंडल को उतारा।

 

 

इसी दौरान एक 01 आरोपी वहाँ पहुँच गया और माल को बेचवाने तथा उसके बदले 50 हजार रु० लुंगा बोला। ट्रेलर को झण्डा घाट ले जाकर पाँचों आरोपियों द्वारा ट्रेलर में रखे मृतक राजेश के शव को घाट के पास गढ्ढे खाई में फेंक कर ट्रेलर वाहन को बागबहार रोड़ छोड़कर भाग गये। पूर्व में गिराये हुए सरिया को अपने अन्य साथी संजय यादव के यहाँ छिपाकर रखे थे जिसे आरोपियों के मेमोरेण्डम कथन के अनुसार घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल एवं लूटे गये ट्रेलर वाहन एवं उसमें लोड सरिया बरामद किया गया है तथा आरोपी संजय यादव के घर में छिपाये हुए सरिया को बरामद किया गया है। प्रकरण में तीन आरोपी डोलेश्वर पैकरा उम्र 27 साल निवासी सरईटोला थाना बागबाहर, सोनू राम सिदार उम्र 24 साल निवासी मुड़ाबहला थाना बागबाहर, संजय यादव उम्र 27 साल निवासी डूमरबहार थाना पत्थलगांव* को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है तथा अन्य आरोपी घटना कारित कर घटना दिनांक से ही फरार है जिनकी लगातार पतासाजी किया जा रहा है। घटना स्थल, जप्तशुदा ट्रेलर वाहन से फिंगर प्रिंट एवं अन्य साक्ष्यों का प्रदर्श तैयार कर रासायनिक परीक्षण हेतु फॉरेंसिक लैब भेजा गया है।

 

उक्त समस्त कार्यवाही में निरीक्षक भास्कर शर्मा (थाना प्रभारी पत्थलगाव), उनि वंशनारायण शर्मा (थाना प्रभारी बागबहार), सउनि संतोष तिवारी, नसरूद्दीन अंसारी (थाना पत्थलगाँव), टेकराम सारथी (चौकी प्रभारी दोकडा), प्रधान आरक्षक परमजीत सिंह, हरिशंकर (सायबर सेल), आरक्षक अजय खेस्स. कमलेश्वर वर्मा, अनंत मिराज किस्पोट्टा, राजेन्द्र रात्रे, पवन पैकरा, लव कुमार चौहान, भवानी कहरा, प्रमोद जोल्हे, आलोक मिज (डीएसबी), संजय लकड़ा की सक्रिय भूमिका रही।

VIDEO : एक्शन मोड में जशपुर पुलिस, खुद एसपी शशि मोहन सिंह सड़क पर उतरे, बस एजेंटो को गुंडागर्दी करने पर दी सख्त हिदायत, नहीं तो होगी कड़ी कार्यवाई,बेतरतीब वाहन खड़ा करने पर भी होगी सख्त कार्रवाई, साथ ही एसपी ने आम लोगों को सुरक्षा का दिलाया भरोसा,,,,,

Rashifal