ताजा खबरें

CG CRIME : परिवार के सदस्य रहते थे हमेशा बीमार और परेशान, तो आरोपी ने की थी 65 वर्षीय बुजुर्ग की कुल्हाड़ी से मार कर निर्मम हत्या,आरोपी को पुलिस ने पहुँचाया सलाखों के पिछे,,,

 

जशपुर जिले की कांसाबेल पुलिस ने 65 वर्षीय वृद्ध महिला की टांगी से नृशंस हत्या करने वाला आरोपी को गिरफ्तार किया है, घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार जादू टोने के शक पर आरोपी ने बुजुर्ग की टांगी से मारकर हत्या कर दी थी घटना जिले के कांसाबेल क्षेत्र के ग्राम सूजीबहार की है,

CG NEWS : मोबाईल टावर लगाने के नाम पर ठगी करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश करने में पुलिस को मिली सफलता,ठगी के 4 आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे,

इस संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी सुभाष मिंज उम्र 23 साल निवासी सूजीबहार ने दिनांक 26मार्च 2023 को थाना में सूचना देकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि यह उक्त दिनांक के शाम के समय अपने माता-पिता के कमरे में था, शाम के समय लगभग पोन 7 बजे इसकी दादी हन्ना मिंज उम्र 65 साल द्वारा बचाओ-बचाओ कहकर चिल्लाने पर प्रार्थी तुरंत अपने दादी के कमरे में जाकर देखा कि इसके गांव का बेलजियम टोप्पो इसकी दादी को लोहे का टांगी से सिर में लगातार मार रहा था, प्रार्थी के वहां पहुंचने पर बेलजियम टोप्पो वहां से भाग गया। प्रार्थी ने घटना की बात अपने माता-पिता एवं अन्य लोगों को बताया एवं दादी के पास जाकर देखे तो वह खून से लथपथ थी एवं उसकी मृत्यू हो चुकी थी।

CG CRIME : हत्या के प्रयास के आरोपियों को गिरफ्तार करने में मिली मुंगेली पुलिस को सफलता,

 

प्रार्थी की रिपोर्ट पर कांसाबेल पुलिस ने धारा 302 हत्या का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।प्रकरण की विवेचना दौरान कांसाबेल पुलिस द्वारा तत्परतापूर्वक कार्यवाही करते हुये दबिश देकर प्रकरण के आरोपी बेलजियम टोप्पो को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर उक्त घटना को घटित करना स्वीकार किया एवं बताया कि मृतिका हन्ना मिंज के कारण उसके परिवार के सदस्य हमेशा बीमार रहते थे एवं परेशान रहते थे। वहीं पुलिस नेआरोपी बेलजियम टोप्पो के कब्जे से घटना में प्रयुक्त लोहे का टंगिया को जप्त किया गया। मामले में आरोपी बेलजियम टोप्पो उम्र 42 साल निवासी सूजीबहार थाना कांसाबेल को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।

विवेचना कार्यवाही एवं आरोपी की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी कांसाबेल निरीक्षक मल्लिका बनर्जी, प्र.आर.मनोज भगत, आर.जोस्टीन तिर्की, आर.विनोद यादव, आर. जनक साय, आर.सुषील तिर्की की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

 

VIDEO : एक्शन मोड में जशपुर पुलिस, खुद एसपी शशि मोहन सिंह सड़क पर उतरे, बस एजेंटो को गुंडागर्दी करने पर दी सख्त हिदायत, नहीं तो होगी कड़ी कार्यवाई,बेतरतीब वाहन खड़ा करने पर भी होगी सख्त कार्रवाई, साथ ही एसपी ने आम लोगों को सुरक्षा का दिलाया भरोसा,,,,,

Rashifal