ताजा खबरें

CG MUNGELI : जिले में अवैध गतिविधियों के विरूद्ध पुलिस की कार्यवाही,अवैध शराब बेचने वाले 7 आरोपी गिरफ्तार,23 लीटर से अधिक शराब जप्त,जुआ-सट्टा खेल रहे 9 आरोपियों पर भी कार्यवाही, पढ़िए

 

जिले में अवैध गतिविधियों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में थाना मुंगेली द्वारा उपलेटा राईसमील के पास दबिश देकर अवैध शराब बिक्री करने वाले आरोपी चतुर सिंह ठाकुर के कब्जे से 2.7 लीटर अवैध देशी शराब, बीरगांव चौंक के पास दबिश देकर आरोपी मनोज कुमार नवरंग के कब्जे से 3.7 लीटर अवैध देशी शराब, बुधवारी बाजार के पास दबिश देकर आरोपी सुनील कुमार खाण्डे के कब्जे से 4.5 लीटर अवैध देशी शराब, थाना सरगांव द्वारा ग्राम बाडगांव में दबिश देकर अवैध शराब बिक्री करते हुए आरोपी अंजोरदास गेंदले के कब्जे से 3.6 लीटर अवैध देशी शराब, चौकी साकेत द्वारा ग्राम तुमाढेटा में दबिश देकर आरोपी संजय डहरिया के कब्जे से 03 लीटर अवैध महुआ शराब, थाना लोरमी द्वारा ग्राम नवागांव झोत्था में दबिश देकर आरोपी अर्जुन धृतलहरे के कब्जे से 3.5 लीटर कच्ची महुआ शराब एवं थाना जरहागांव द्वारा ग्राम बरेला में अवैध शराब बिक्री करते हुए आरोपी सतीश श्रीवास के कब्जे से 2.8 लीटर अवैध देशी शराब जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया।
इसी प्रकार जुआ-सट्टा खेल रहे 09 आरोपी के विरूद्ध भी वैधानिक कार्यवाही की गई है, जिसमें थाना मुंगेली द्वारा रामगढ रोड में सट्टा खेल रहे आरोपी चन्द्रकुमार भास्कर के कब्जे से जप्त राशि 1800/- रूपये, थाना सरगांव द्वारा तोरला ग्राम में जुआ खेल रहे आरोपी अमृत साहू एवं अन्य 03 के कब्जे से जप्त राशि 1220/-रूपये तथा जयप्रकाश एवं अन्य 03 के कब्जे से राशि 830/- रूपये जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत कार्यवाही की गई है।

Corona live

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आवासहीन परिवारों को मकान निर्माण के लिए 2044 करोड़ रूपए की राशि का किया ऑनलाईन अंतरण,पीएम आवास योजना में शिकायत मिली तो सीधे कलेक्टर के ऊपर होगी कार्रवाई: मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय

मुख्यमंत्री की बड़ी घोषणा: श्रमवीरों के लिए अन्नपूर्णा दाल भात केन्द्र और बच्चों के लिए उत्कृष्ट शिक्षा योजना होगी प्रारंभ,मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने विश्वकर्मा जयंती पर आयोजित राज्य स्तरीय श्रमिक सम्मेलन में की घोषणा

विशेष लेख :प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर राष्ट्रीय पोषण अभियान बना जन आंदोलन,राष्ट्रव्यापी उत्सव के रूप में मनाया जा रहा है पोषण माह अभियान,पोषण अभियान से महिलाओं और बच्चों के आहार और व्यवहार में आ रहा सकारात्मक बदलाव,राज्य के 52 हजार से अधिक आंगनबाड़ियों में चल रहा है पोषण अभियान,

मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने की भगवान विश्वकर्मा की पूजा-अर्चना,प्रदेशवासियों को विश्वकर्मा जयंती की शुभकामनाएं दी,मुख्यमंत्री निवास में आयोजित भगवान विश्वकर्मा के हवन-पूजन में हुए शामिल

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आवासहीन परिवारों को मकान निर्माण के लिए 2044 करोड़ रूपए की राशि का किया ऑनलाईन अंतरण,पीएम आवास योजना में शिकायत मिली तो सीधे कलेक्टर के ऊपर होगी कार्रवाई: मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय

Rashifal