जशपुर सिटी कोतवाली पुलिस ने चोरी करने के मामले में झारखंड के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है आरोपियों के द्वारा मोटरसाइकिल को चोरी कर शहर के नजदीक गिरांग के जंगल में छुपाने का प्रयास किया जा रहा था, इस संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी विवेक कुमार भगत निवासी कचहरी पारा जशपुर ने 3 सितम्बर को थाना सिटी कोतवाली जशपुर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि यह उक्त दिनांक के दोपहर लगभग 12 बजे अपनी मोटरसाइकिल क्रमांक CG 14 MQ 2462 को लॉक करके घर के बाहर खड़ा किया था, कुछ देर बाद घर से वापस निकला तो देखा कि उसका मोटरसाइकिल को कोई अज्ञात आरोपी चोरी कर ले गया है। प्रार्थी अपना मोटरसाइकिल का आसपास पता तलाश किया, कोई पता नहीं चला, पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज किया था पुलिस द्वारा प्रकरण की विवेचना दौरान एवं मुखबिर से सूचना मिला की दो व्यक्ति शहर के नजदीक गिरांग जंगल में मोटरसाइकिल को छुपाने का प्रयास कर रहे हैं इस सूचना पर तत्काल थाना से पुलिस टीम मौके पर जाकर दबिश देकर घेराबंदी कर मोटरसाइकिल छुपा रहे आरोपियों को अभिरक्षा में लेकर थाना लाया गया। पूछताछ में आरोपियों ने उक्त मोटरसाइकिल को प्रार्थी के निवास के पास से चोरी करना बताया। मामले में आरोपी रियाज अंसारी उम्र 26 साल निवासी जोरी जिला लोहरदगा एवं प्रदीप कुमार महतो उम्र 20 साल निवासी नंदतिलो थाना कुडू जिला लोहरदगा को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।प्रकरण की विवेचना एवं आरोपीगणों को गिरफ्तार करने में निरीक्षक रवि शंकर तिवारी, प्रधान आर. धर्मेंद्र राजपूत, प्र.आर.रमन पाटले, आर. महेश मालाकर, आर. हेमंत कुजूर, आर. शोभनाथ सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।