Breaking Jashpur कार्यालय से नादारत 31 कर्मचारियों को कलेक्टर ने सोपा कारण बताओ नोटिस, कहा कार्य में किसी भी तरह की लापरवाही नहीं चलेगी, अधिकारी-कर्मचारियों को कार्यालय समय पर आने दिए सख्त निर्देश

जशपुरनगर द प्राइम न्यूज़ नेटवर्क : जिला कार्यालय परिसर के विभिन्न विभागों, शाखाओं और लोक सेवा केंद्र का कलेक्टर महादेव कावरे ने आकस्मिक निरीक्षण करके अधिकारियों और कर्मचारियों की उपस्थिति की जानकारी ली। उन्होंने सभी लोगों को कार्यालयीन समय पर अपने-अपने कार्यालय में उपस्थित होकर अपने दायित्वों का गंभीरता से निर्वहन करने के सख्त निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने अधिकारी-कर्मचारियों को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि कार्य में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी, सभी कार्यालय में समय पर उपस्थित रहेंगें।


निरीक्षण के दौरान उन्होंने लोक सेवा केन्द्र, अधीक्षक शाखा, कलेक्टर न्यायालय, मत्स्य विभाग, क्रेड़ा विभाग, खेल विभाग, परियोजना कार्यालय, अंत्यव्यसाय विभाग, आदिवासी विकास विभाग, जिला व्यापार एवं उद्योग विभाग, जिला कोषालय कार्यालय, भू-अभिलेख शाखा, निर्वाचन शाखा और स्थापना शाखा का निरीक्षण करके सभी कार्यालय के उपस्थिति पंजी का अवलोकन किया।


कलेक्टर ने समय पर नहीं आने वाले कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। इनमें जिला कार्यालय के 31 कर्मचारी अपने कार्य पर अनुपस्थित पाये गये। इनमें जिला कार्यालय के प्रभारी अधीक्षक श्रीमती एस. तिर्की, सहायक ग्रेड-2 श्रीमती नेवन्ती भगत, श्रीमती पूनम भगत, सहायक ग्रेड-03 श्री विपिन कुजूर, श्रीमती सरिता अंजना मिंज, श्री बृजेश कुमार भगत, भृत्य श्रीमती महेश्वरी बाई, श्रीमती पुनू भगत, श्रीमती सुनीला नाग, श्रीमती सुभा एक्का अनुपस्थित पाए गए।

कोरोना से जंग, शासकीय एन ई एस महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को कोविड सुरक्षा के मद्देनजर वैक्सीन का लगा दूसरा डोज़

इसी प्रकार सहायक आयुक्त आजाक जशपुर के सहायक ग्रेड- 03 श्रीमती अंजली कुजूर, श्री बसन्त थापा, भृत्य श्री लालसाय राम, श्री सुरेश राम, नैतिक भृत्य श्री मनोज राम, श्री श्यामबिहारी, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र जशपुर स्टेनोग्राफर श्री मधुसूदन सिंह, सहायक ग्रेड-01 श्री टी.के.साय कम्प्यूटर आपरेटर श्री अरुण भगत, कार्यालय जिला आबकारी अधिकारी जशपुर सहायक ग्रेड-02 श्री दीपक कुजूर, सहायक ग्रेड-03 श्री तरुण कुमार, विक्रयकर्ता श्री राधेश्याम पैकरा , भृत्य श्री घुराऊ राम यादव, श्री तरुण कुमार सिदार, चौकीदार श्री मनीराम बघेल और भू-अभिलेख शाखा सहायक ग्रेड-03 श्री प्रभात कुमार टोप्पो, श्री अशोक कुमार पैकरा, भृत्य श्री मोतीलाल, श्री संजय नाग, श्री रवि राहुल मांझी, चैनमेन श्रीमती पार्वती सिंह अनुपस्थित पाए गए।

https://theprimenews24.com/battle-with-corona-students-of-government-nes-college-got-second-dose-of-vaccine-in-view-of-kovid-security/

 

Rashifal