ताजा खबरें

CRIME : चोरी का सामान खरीदने वाले फरार आरोपी को कोतवाली पुलिस ने झारखंड के गुमला से किया गिरफ्तार, प्रकरण के दो अन्य आरोपियों को पुलिस ने पूर्व में किया था गिरफ्तार,,,

जशपुर द प्राइम न्यूज़ नेटवर्क : चोरी का सामान खरीदने के मामले में फरार आरोपी को जशपुर सिटी कोतवाली पुलिस ने झारखंड के गुमला जिले से गिरफ्तार किया है, वही चोरी के प्रकरण में दो मुख्य आरोपियों को पुलिस ने पूर्व में ही गिरफ्तार किया था,

घटना के संबंध में थाना प्रभारी रवि शंकर तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि जशपुर शहर के तेतरटोली निवासी पावर्ती भगत ने दिनांक 27 अप्रैल को थाना में आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि 24 अप्रैल को अपनी लड़की के ईलाज हेतु होलीक्रॉस अस्पताल कुनकुरी ले गई थी, और दिनांक 27 अप्रैल को अपनी लड़की का ईलाज कराकर वापस घर आई तो देखी कि उसके घर का ताला टुटा हुआ था तथा घर के अंदर में अलमारी में रखा सामान 1 नग मंगलसूत्र, 2 जोड़ी पायल, 1 नग लेनोवो कंपनी का टैबलेट, 1 नग पॉवर बैंक एवं नगदी रकम 10 हजार को कोई अज्ञात आरोपी चोरी कर ले गया है। पीड़िता की रिपोर्ट पर पुलिस ने चोरी के प्रकरण की धारा 457, 380 के तहत् अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया था

उन्होंने बताया कि प्रकरण की विवेचना दौरान मुखबीर की सूचना एवं सायबर सेल के सहयोग से प्रकरण के आरोपी विशाल भगत उम्र 19 साल निवासी भागलपुर जशपुर के कब्जे से चोरी किया हुआ 1 नग लेनोवो कंपनी का टैबलेट तथा आरोपी विनोद विश्वकर्मा उम्र 22 साल निवासी मधुवनटोली जशपुर से चोरी का नगदी रकम 200 रू. जप्त कर उक्त दोनों आरोपियों को 9 मई को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। आरोपियों द्वारा चोरी किया गया शेष आभूषण को अब्दुल मजीद खान को विक्रय कर देना बताये थे। आरोपी अब्दुल मजीद खान फरार हो गया था, जिसकी लगातार पता-तलाश की जा रही थी।

उन्होंने बताया कि प्रकरण की विवेचना दौरान मुखबीर सूचना पर आरोपी अब्दुल मजीद खान के निवास में होने की जानकारी मिलने पर तत्काल पुलिस टीम गुमला (झारखंड) भेजकर दबिश देकर आरोपी को अभिरक्षा में थाना लाया गया। पूछताछ में आरोपी ने चोरी का आभूषण खरीदना स्वीकार किया लेकिन उक्त आभूषण को कहीं गुमा देना बताया। मामले में आरोपी मजीद खान उम्र 45 साल निवासी हुसैन नगर गुमला (झारखंड) को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। प्रकरण की विवेचना एवं आरोपी को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी जशपुर निरीक्षक रविशंकर तिवारी, उ.नि. के.पी. सिंह, प्र.आर.धर्मेन्द्र राजपूत, सहा.आर.रवि सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

VIDEO : गौ हत्या के विरोध में सड़क में उतरे सैकड़ों पदयात्री,धर्मसभा में उठी गौ माता को राज्य माता का दर्जा देने की मांग,आचार्य राकेश ने अल्प संख्यकों को दी बहुसंख्यकों के आस्था व विश्वास का सम्मान करने की नसीहत,वहीँ कुमार विजय आदित्य सिंह जूदेव कि दो टुक,,,,

Rashifal