जशपुर द प्राइम न्यूज़ नेटवर्क : जशपुर शहर के विवेकानंद कॉलोनी में चल रहे मेला प्रांगण में खुलेआम जुआ खिलाते आरोपी को जसपुर सिटी कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है गिरफ्तार किए गए आरोपी के पास से जुआ खिलाने का बोर्ड भी जप्त कर लिया है, आरोपी 7 अंक का लकी नंबर बता कर पूरे पैसे का दाव लगा कर जुआ खेला रहा थे,
मामले की जानकारी देते हुए सिटी कोतवाली के प्रभारी लक्ष्मण सिंह धुर्वे ने बताया कि 6 अप्रैल को मुखबिर से सूचना मिली की जशपुर शहर के विवेकानंद कालोनी के पीछे मेला परिसर में एक व्यक्ति लकी नंबर 07 के माध्यम से रूपये-पैसे से हार-जीत का दांव लगाकर जुआ खेल चला रहा है, इस सूचना पर तत्काल पुलिस टीम मौके पर जाकर दबिश देने पर मो. नासिर अंसारी को जुआ खेल चलाते पकड़ लिया,आरोपी के कब्जे से जुआ का 290 रुपये नगद एवं 2 नग लक्की नंबर 7 का बोर्ड, 1 नग तीर, 3 गन फ्लैक्सी जप्त किया किया है,
उन्होंने बताया कि मामले में आरोपी मो. नासिर अंसारी उम्र 54 साल निवासी सिसई जिला गुमला का कृत्य धारा 4(क) जुआ एक्ट पाये जाने पर उसे गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही की गई है। उक्त विवेचना कार्यवाही एवं आरोपी को गिरफ्तार करने में निरीक्षक लक्ष्मण सिंह धुर्वे, प्र.आर. धमेन्द्र राजपूत, आर. धिरेन्द्र मधुकर, सहा.आर. रवि सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।