ताजा खबरें

CRIME NEWS : नशे के विरूद्ध जशपुर पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही, सार्वजानिक स्थल पर शराब पीने के 12 मामलों में 12 शराबी गिरफ्तार, पुलिस द्बारा अवैध शराब के विरूद्ध आबकारी अधिनियम् के तहत् लगातार की जा रही कार्यवाही,,

जशपुर द प्राइम न्यूज़ : जशपुर पुलिस द्वारा सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वाले शराबियों के विरुद्ध लगातार ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है इसी क्रम में पुलिस ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए 12 प्रकरण दर्ज किए और 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया है,

https://theprimenews24.com/breaking-jashpur-four-women-were-hit-by-lightning-two-women-died-due-to-lightning-in-the-field-the-injured-were-admitted-to-the-district-hospital/

इस संबंध में पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 17 जून को अवैध शराब के विरूद्ध सार्वजानिक स्थल पर शराब पीने के प्रकरण में जिले के थाना दुलदुला द्वारा कार्यवाही कर 1 प्रकरण में आरोपी तिलक राम उम्र 56 साल निवासी पतराटोली,

https://theprimenews24.com/jashpur-police-is-continuing-the-vishwas-abhiyan-by-setting-up-mobile-police-stations-across-the-district-making-them-aware-about-the-use-of-expression-app-including-women-crimes-human-trafficki/

थाना बागबहार द्वारा 1 प्रकरण में आरोपी श्रवण चौहान उम्र 60 साल निवासी सलईकेरा, थाना तुमला द्वारा 1 प्रकरण में आरोपी गुपेष पैंकरा उम्र 48 साल निवासी महुआडीह, थाना तपकरा द्वारा 2 प्रकरण में आरोपिया आरती नायक उम्र 23 साल निवासी केन्द्रा एवं दूसरे प्रकरण में आरोपी अनिल नायक उम्र 50 साल निवासी टोंगरीटोली, चौकी दोकड़ा द्वारा 1 प्रकरण में आरोपी अरविंद साहू उम्र 40 साल निवासी बंदरचुंआ, थाना फरसाबहार 1 प्रकरण में आरोपी दिनेश महेष्वरी उम्र 34 साल निवासी पंडरीपानी, थाना कुनकुरी द्वारा 4 प्रकरण में आरोपी एमिल खलखो उम्र 26 साल निवासी बेहराटोली, विनोद कुमार एक्का उम्र 40 साल निवासी बरांगजोर, संतोष टोप्पो उम्र 23 साल निवासी आदर्श नगर कुनकुरी एवं अनिश खलखो उम्र 21 साल निवासी बेंदरभदरा, चौकी दोकड़ा द्वारा 1 प्रकरण में आरोपी राजेश सिदार उम्र 30 साल निवासी खजरीढाप को गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट के तहत् कार्यवाही की गई है।

VIDEO : गौ हत्या के विरोध में सड़क में उतरे सैकड़ों पदयात्री,धर्मसभा में उठी गौ माता को राज्य माता का दर्जा देने की मांग,आचार्य राकेश ने अल्प संख्यकों को दी बहुसंख्यकों के आस्था व विश्वास का सम्मान करने की नसीहत,वहीँ कुमार विजय आदित्य सिंह जूदेव कि दो टुक,,,,

Rashifal