Crime news jashpur : गोद लिए बेटे ने ही क्यो कर दी पिता की टाकी मारकर निर्मम हत्या, पुलिस ने इस तरह सुलझाया चंद घंटों में हत्या की गुत्थी को आरोपी बेटा गिरफ्तार,पढ़िए विस्तार से,,,

जशपुर द प्राइम न्यूज़ : जमीन विवाद में अपने बड़े पिताजी को टांगी से वारकर हत्या करने वाले आरोपी महेश राम को फरसाबहार पुलिस ने चंद घंटे के भीतर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जानकारी के मुताबिक निःसंतान था, उसने अपने भतीजा को गोद लिया था, ओर गोद लिए बेटे ने जमीन कि लालच के कर दी थी पिता की हत्या,

इस संबंध में पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी अमृत साय निवासी मेण्डरबहार सुकबासुपारा ने 1 जून को थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसी दिन लगभग 6 बजे इसके गांव का एक व्यक्ति ने आकर बताया कि इसका बड़े पिताजी बीती रात्रि में आंगन में खाट लगाकर सोया हुआ हुआ था, सुबह उठकर जाकर देखा तो बड़े पिताजी खाट में मृत पड़ा हुआ था, उनके सिर, कनपट्टी में कोई व्यक्ति धारदार वस्तु से मारकर हत्या कर दिया है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना फरसाबहार में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध धारा 302 का अपराध दर्ज कर जांच में लिया था,

वहीं पुलिस की जांच के दौरान पता चला कि मृतक एवं उसके गोद लिया हुआ भतीजा महेश राम के मध्य जमीन विवाद था। प्रकरण के संदेही महेश राम का पता-तलाश कर अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह 2-3 वर्ष पूर्व मृतक के हिस्से की भूमि को अपने नाम से रजिस्ट्री करा लिया था। जमीन रजिस्ट्री की बात को लेकर मृतक एवं उसके मध्य आये दिन झगड़ा-विवाद होता था,

पुलिस सूत्रों के मुताबिक आरोपी ने बताया कि घटना दिनांक की रात्रि में मृतक ने उससे कहा कि तुम जमीन को रजिस्ट्री करा लिये हो तो क्या हुआ, मैं तुमको जमीन में कदम रखने नहीं दूंगा। इतने में आरोपी ने मृतक के सोने के दौरान रात्रि लगभग साढ़े 11 से 12 बजे मध्य गुस्से में आकर लोहे की टांगी से 2 बार उसके सिर में वार कर दिया, जिससे उसकी मृत्यू हो गई। आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त टांगी भी पुलिस ने जप्त किया गया है। मामले में आरोपी महेश राम उम्र 45 साल निवासी मेण्डरबहार को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।

प्रकरण की विवेचना कार्यवाही एवं आरोपी की गिरफ्तारी में उप निरीक्षक एल.आर.चौहान, स.उ.नि. रविन्द्र कुर्रे, प्र.आर. नरेन्द्र भगत, आर. नीरज तिर्की, आर. रामसागर नायक, आर.शैलेन्द्र प्रधान, आर.राजेन्द्र रात्रे, आर.संतु यादव का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Rashifal