जांजगीर चांपा द प्राइम न्यूज़ : अपनी पत्नी को आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, मामले जिले के थाना नवागढ़ का है, पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा- 498क, 306 भादवि पंजीबद्ध किया था,
घटना के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतिका दीपा श्रीवास निवासी करही की शादी वर्ष 2017 में कटौद निवासी रमाशंकर श्रीवास के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही रमाशंकर अपनी पत्नी को घरेलू बात को लेकर हमेशा मारपीट करता था। दिनांक 14.04.20 को रमाशंकर बच्चों को डांट रहा था जिसे दीपा श्रीवास के द्वारा डांटने से मना करने पर रमाशंकर गुस्से में आकर अपनी पत्नी से मारपीट किया एवं पूर्व से भी मृतिका से मारपीट कर कू्ररतापूर्वक व्यवहार कर प्रताड़ित करता था जिसके कारण दीपा श्रीवास अपने ऊपर मिट्टी तेल डालकर आग लगा ली जिसे ईलाज के लिए सिम्स अस्पताल बिलासपुर में भर्ती कराया गया।मृतिका द्वारा मरणासन्न कथन के दौरान अपने पति के द्वारा अक्सर मारपीट करना व घरेलू बात पर लड़ाई झगड़ा करना बताई। ईलाज के दौरान दिनांक 20.04.20 को दीपा श्रीवास की मृत्यु सिम्स बिलासपुर में हो गई जिस पर मर्ग क्रमांक 42/20 कायम कर जांच कार्यवाही में लिया गया। जांच में आरोपी द्वारा अपनी पत्नी को घरेलू विवाद पर हमेशा लड़ाई झगड़ा मारपीट करना पाया गया। मर्ग जांच उपरांत थाना नवागढ़ में दिनांक 23.06.22 को अपराध क्रमांक 167/22 धारा 498क, 306 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए तत्काल थाना नवागढ़ पुलिस द्वारा आरोपी के घर में दबिश देकर आरोपी रमाशंकर श्रीवास उम्र 28 वर्ष निवासी कटौद को गिरफ्तार कर दिनांक 23.06.22 को न्यायालय पेश किया गया जहॉ से न्यायिक अभिरक्षा में जेल दाखिल किया गया। आरोपी को गिरफ्तार करने एवं विवेचना कार्यवाही में निरीक्षक राजेश पटेल, उनि व्यासनारायण भारद्वाज, आर. तेरस साहू एवं टुकेश्वर साहू का सराहनीय योगदान रहा।