ताजा खबरें

CRIME : मानव तस्करी मामले में आरोपी महिला को पुलिस ने दिल्ली किया गिरफ्तार,नाबालिक सहित युवती को अपने साथियों के साथ मिल कर नौकरी दिलाने के नाम पर दिल्ली ले जाकर प्लेसमेंट कैंप में बेच दिया था, मामले में पूर्व में दो आरोपी हो चुके हैं गिरफ्तार,,,

जशपुर द प्राइम न्यूज़ : पुलिस ने मानव तस्करी के मामले का खुलासा किया है मामले में पुलिस ने एक महिला को गिरफ्तार किया है जानकारी के मुताबिक महिला ने नाबालिग ओर एक युवती को नोकरी दिलाने के नाम पर बहला-फुसलाकर दिल्ली ले जाकर प्लेसमेंट एजेंसी में बेच दिया था, मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को पूर्व में गिरफ्तार किया है मामला जिले के तपकरा थाना क्षेत्र का है,

पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल को दी गई विदाई अधिकारी कर्मचारियों ने स्मृति चिन्ह देकर दी शुभकामनाएं, पुलिस अधीक्षक के कार्यकाल में 100 से अधिक गुम इंसान किये दस्तयाब, विश्वास कार्यक्रम चला कर युवाओं को फिटनेस और खेल के प्रति किया जागरूक, महिला अपराध में कमी के लिए चलाया अभियान,,,

 

घटना के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना तपकरा क्षेत्र निवासी 45 वर्षीय व्यक्ति ने 2 फरवरी को थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 23 जनवरी के शाम 6 बजे से उसकी दोनों पुत्रियां उम्र 17 वर्ष एवं 21 वर्ष घर से निकलकर कहीं चले गये हैं, वापस नहीं आये है, कोई अज्ञात व्यक्ति उसकी लड़कियों को बहला-फुसलाकर कहीं ले गया है। मामले में तपकरा पुलिस ने मधारा 363 तहत् अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

Breaking jashpur : दादी का हत्यारा नाबालिग पोता पकड़ाया, जमीन बंटवारे को लेकर डंडे से मारकर दादी की थी हत्या, पुलिस ने संरक्षण में लेकर पूछताछ उपरांत भेजा बाल संप्रेषण गृह,,,,

 

पुलिस की विवेचना दौरान मुखबीर की सूचना एवं सायबर सेल सहयोग से प्रार्थी की दोनों लड़कियों को पुलिस टीम ने दिल्ली से सकुशल दिनांक 5 फरवरी को बरामद कर उनके परिजनों को सोप दिया था, अपहृताओं ने पूछताछ में बताया कि उन्हें महेश यादव एवं महिला फूलमनी पैंकरा द्वारा गांव से बस के माध्यम से रांची ले गये और रांची से ट्रेन में बैठाकर दिल्ली ले जाकर अपने साथी औरेलिया एक्का के माध्यम से प्लेसमेंट में विक्रय कर दिये थे,मामले में धारा 370, 374, 34 जोड़ी गई एवं आरोपी महेश यादव को पूर्व में 9 फरवरी को एवं आरोपिया फूलमनी पैंकरा को 11 फरवरी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।

Breaking jashpur : 16 वर्षीय नाबालिग को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को सिटी कोतवाली पुलिस ने 24 घंटे के अंदर किया गिरफ्तार 2 वर्षों से घटना को दे रहा था अंजाम,,,,

 

विवेचना दौरान मुखबीर की सूचना एवं सायबर सेल के सहयोग से आरोपिया औरेलिया एक्का के दिल्ली में मौजूद होने की जानकारी मिलने पर तत्काल पुलिस टीम गठित कर पतासाजी कर आरोपिया को दिल्ली से अभिरक्षा में लेकर थाना लाया गया। आरोपिया से घटना के संबंध में पूछताछ करने पर उक्त दोनों पीड़िताओं को अपने साथियों के माध्यम से दिल्ली बुलाकर पीड़िताओं को प्लेसमेंट के माध्यम से विक्रय कर देना बताई। आरोपिया के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोबाईल सेट जप्त किया गया।

Breaking : त्रिकोणीय प्रेम संबंधों के कारण युवक कि हुई थी हत्या, मामले में दो नाबालिग सहित एक गिरफ्तार, आरोपियों ने हत्या के मामले को आत्महत्या का रुप देने का किया गया प्रयास,,,पढ़िए पूरी मर्डर मिस्ट्री,,,

 

मामले मे आरोपिया औरेलिया एक्का उम्र 30 साल निवासी जामबहार चकेलपारा को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। प्रकरण में 1 आरोपी फरार है, जिसकी लगातार-पता तलाश की जा रही है। प्रकरण की आरोपिया को गिरफ्तार करने में उप निरीक्षक एल.आर.चौहान, स.उ.नि. हेमपाल सिंह, आर. राज मनहर, आर. रामसाय, म.आर. अलिका पैंकरा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

VIDEO : गौ हत्या के विरोध में सड़क में उतरे सैकड़ों पदयात्री,धर्मसभा में उठी गौ माता को राज्य माता का दर्जा देने की मांग,आचार्य राकेश ने अल्प संख्यकों को दी बहुसंख्यकों के आस्था व विश्वास का सम्मान करने की नसीहत,वहीँ कुमार विजय आदित्य सिंह जूदेव कि दो टुक,,,,

Rashifal