जशपुर द प्राइम न्यूज़ : पुलिस ने मानव तस्करी के मामले का खुलासा किया है मामले में पुलिस ने एक महिला को गिरफ्तार किया है जानकारी के मुताबिक महिला ने नाबालिग ओर एक युवती को नोकरी दिलाने के नाम पर बहला-फुसलाकर दिल्ली ले जाकर प्लेसमेंट एजेंसी में बेच दिया था, मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को पूर्व में गिरफ्तार किया है मामला जिले के तपकरा थाना क्षेत्र का है,
घटना के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना तपकरा क्षेत्र निवासी 45 वर्षीय व्यक्ति ने 2 फरवरी को थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 23 जनवरी के शाम 6 बजे से उसकी दोनों पुत्रियां उम्र 17 वर्ष एवं 21 वर्ष घर से निकलकर कहीं चले गये हैं, वापस नहीं आये है, कोई अज्ञात व्यक्ति उसकी लड़कियों को बहला-फुसलाकर कहीं ले गया है। मामले में तपकरा पुलिस ने मधारा 363 तहत् अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस की विवेचना दौरान मुखबीर की सूचना एवं सायबर सेल सहयोग से प्रार्थी की दोनों लड़कियों को पुलिस टीम ने दिल्ली से सकुशल दिनांक 5 फरवरी को बरामद कर उनके परिजनों को सोप दिया था, अपहृताओं ने पूछताछ में बताया कि उन्हें महेश यादव एवं महिला फूलमनी पैंकरा द्वारा गांव से बस के माध्यम से रांची ले गये और रांची से ट्रेन में बैठाकर दिल्ली ले जाकर अपने साथी औरेलिया एक्का के माध्यम से प्लेसमेंट में विक्रय कर दिये थे,मामले में धारा 370, 374, 34 जोड़ी गई एवं आरोपी महेश यादव को पूर्व में 9 फरवरी को एवं आरोपिया फूलमनी पैंकरा को 11 फरवरी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।
विवेचना दौरान मुखबीर की सूचना एवं सायबर सेल के सहयोग से आरोपिया औरेलिया एक्का के दिल्ली में मौजूद होने की जानकारी मिलने पर तत्काल पुलिस टीम गठित कर पतासाजी कर आरोपिया को दिल्ली से अभिरक्षा में लेकर थाना लाया गया। आरोपिया से घटना के संबंध में पूछताछ करने पर उक्त दोनों पीड़िताओं को अपने साथियों के माध्यम से दिल्ली बुलाकर पीड़िताओं को प्लेसमेंट के माध्यम से विक्रय कर देना बताई। आरोपिया के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोबाईल सेट जप्त किया गया।
मामले मे आरोपिया औरेलिया एक्का उम्र 30 साल निवासी जामबहार चकेलपारा को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। प्रकरण में 1 आरोपी फरार है, जिसकी लगातार-पता तलाश की जा रही है। प्रकरण की आरोपिया को गिरफ्तार करने में उप निरीक्षक एल.आर.चौहान, स.उ.नि. हेमपाल सिंह, आर. राज मनहर, आर. रामसाय, म.आर. अलिका पैंकरा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।