ताजा खबरें

क्राइम : सीसीटीव्ही कैमरा में तोड़फोड़ करने एवं स्टापर में आग लगाने वाले 5 आरोपियों को पुलिस ने पहुंचाया सलाखों के पीछे।

 

जांजगीर: पुलिस अधीक्षक कार्यालय द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक 7 एवं 8 मार्च की दरम्यानी रात्रि अंबेडकर चौक के पास लगे तीन नग सीसीटीव्ही को तोड़फोड़ कर एवं पुलिस द्वारा रोड में लगाये गये स्टापर को आग लगा दिये जिससे लोक मार्ग को अनुपयोगी बनाकर आगजनी किये एवं शासकीय संपत्ति का नुकसान किये जिस पर आरोपियों के विरूद्ध थाना अकलतरा में अपराध क्रमांक 140/23 धारा 431,435 भादवि एवं लोक सम्पत्ति नुकसान निवारण अधिनियम 1984 की धारा 3,4 कायम कर विवेचना में लिया गया।

प्रकरण के आरोपी उमेश कुमार खाण्डे को दिनांक 09.मार्च23 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में भेजा जा चुका है एवं प्रकरण के अन्य आरोपी घटना दिनांक से फरार थे जिनकी लगातार पतासाजी की जा रही थी। घटना में सम्मिलित आरोपी 01 अंकित सारथी उम्र 19 वर्ष 02. अरविंद सारथी उम्र 19 वर्ष 03 विक्रम सूर्यवंशी उम्र 19 वर्ष 04 अजय तेंदुलकर उम्र 19 वर्ष एवं 05 तिलेश मिरी उम्र 19 वर्ष सभी निवासी अकलतरा को दिनांक 10मार्च 23 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया।

घटना में सम्मिलित विधि से संघर्षरत बालकों को बाल संप्रेक्षण गृह कोरबा भेजा गया।

आरोपियों को गिरफ्तार करने में निरीक्षक उमेश कुमार साहू, सउनि सियाराम यादव, अरूण सिंह आर. विवेक ठाकुर एवं शेष नारायण साहू का सराहनीय योगदान रहा।

VIDEO : एक्शन मोड में जशपुर पुलिस, खुद एसपी शशि मोहन सिंह सड़क पर उतरे, बस एजेंटो को गुंडागर्दी करने पर दी सख्त हिदायत, नहीं तो होगी कड़ी कार्यवाई,बेतरतीब वाहन खड़ा करने पर भी होगी सख्त कार्रवाई, साथ ही एसपी ने आम लोगों को सुरक्षा का दिलाया भरोसा,,,,,

Rashifal