दुर्ग। चमत्कारिक पूजा से पैसा “सौ गुना” करने का लालच देकर भोलेभाले लोगों को ठगने वाले अंतरराज्यीय गिरोह को दुर्ग पुलिस ने दबोच लिया है। पुलगांव थाना पुलिस ने महाराष्ट्र के तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से सात मोबाइल फोन, एक लाख रुपये नकद और एक सफेद अर्टिगा कार जब्त की है।
पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने बताया कि 1 नवंबर को पुलगांव निवासी रामकुमार जायसवाल ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि कुछ लोगों ने पूजा के नाम पर एक लाख रुपये की ठगी की है। रामकुमार ने बताया कि वह ड्राइवरी का काम करता है और आर्थिक तंगी के कारण उसने अपने परिचित राजू निवासी जामगांव से मदद की बात कही थी। इसी दौरान राजू ने महाराष्ट्र निवासी “छोटू” नामक व्यक्ति का नंबर दिया और बताया कि वह “पूजा करके पैसा सौ गुना कर देता है।”
रामकुमार ने जब “छोटू” से संपर्क किया, तो उसने एक महिला का नंबर देते हुए कहा कि “मंदा पासवान” नाम की महिला पूजा कर पैसे बढ़ाने का काम करती है। रामकुमार ने महिला से फोन पर बात की, जिसने खुद को मंदा पासवान, निवासी यवतमाल, महाराष्ट्र बताया और कहा कि वह “कई लोगों का पैसा सौ गुना कर चुकी है।” दोनों के बीच 11 लाख को 11 करोड़ करने की सौदेबाजी तय हुई, जिसके बाद महिला ने दुर्ग आने की बात कही।
1 नवंबर की शाम, महिला ने फोन कर बताया कि वह दुर्ग बस स्टैंड पहुंच चुकी है। जब रामकुमार वहां गया तो वह सफेद अर्टिगा कार में दो अन्य पुरुषों के साथ बैठी थी। वह महिला को अपने मालिक के खाली पड़े ट्रेनिंग सेंटर में ले गया और पूजा के लिए एक लाख रुपये, साथ में चावल, आटा, नींबू व अन्य पूजा सामग्री दी। महिला ने पूजा शुरू की और रामकुमार को “सिंदूर की पांच डिब्बियां” लाने भेज दिया। जब वह वापस लौटा तो महिला और उसके साथी कार समेत गायब थे।
रामकुमार ने जब चारों ओर तलाश की लेकिन महिला का कोई अता-पता नहीं मिला, तब उसने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई में बड़ा खुलासा
थाना पुलगांव पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की और आरोपियों की लोकेशन महाराष्ट्र क्षेत्र में ट्रेस की। पुलिस टीम ने घेराबंदी कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया। पूछताछ में उन्होंने कई राज्यों में इस तरह से लोगों को ठगने की बात स्वीकार की।
गिरफ्तार आरोपी
1️⃣ मंदा पासवान उर्फ मंदा ठमके उर्फ मंदा वाघमारे (42 वर्ष), निवासी जिला यवतमाल, महाराष्ट्र
2️⃣ अमरदीप प्रहलाद दामोदर (34 वर्ष), निवासी श्रीराम कॉलोनी, चिखली, महाराष्ट्र
3️⃣ संजय विलास जमुना (28 वर्ष), निवासी मारेगांव, यवतमाल, महाराष्ट्र
पुलिस ने इनके कब्जे से 7 मोबाइल फोन, 1 लाख रुपये नगद और एक सफेद अर्टिगा कार जब्त की है।
आरोपियों के खिलाफ धारा 318(4), 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया है। तीनों को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।
एसपी विजय अग्रवाल ने बताया कि यह गिरोह कई राज्यों में सक्रिय था, जो गरीब और जरूरतमंद लोगों को पूजा-पाठ और तंत्र-मंत्र के नाम पर ठगता था। पुलिस अन्य राज्यों से भी इनके अपराध रिकॉर्ड की जांच कर रही है।







