जशपुर द प्राइम न्यूज : शासकीय राभरा एन ई एस स्नातकोत्तर महाविद्यालय जशपुर के एम एस सी वनस्पति शास्त्र द्वितीय सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं ने महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ विजय रक्षित की प्रेरणा व मार्गदर्शन तथा प्रो डी आर राठिया ,अतिथि विद्वान दिलीप राम ,कु अनुपा बड़ा के सहयोग से ग्राम लुईकोना सारुडीह में एकदिवसीय सोशल आउट रीच शैक्षणिक भ्रमण का कार्यक्रम संपन्न हुआ ।
https://theprimenews24.com/breaking-jashpur-city-kotwali-police-arrested-the-accused-who-raped-a-16-year-old-minor-on-the-pretext-of-marriage-was-doing-the-incident-for-2-years/
मानव के द्वारा प्राकृतिक संसाधनों का अनियमित दोहन के कारण लगातार वैश्विक तापमान में वृद्धि, जैव विविधता संकट ,मृदा प्रदूषण जलप्रदूषण एवं वायु प्रदूषण दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रही है और इसके नियंत्रण के लिए जन जागरूकता अनिवार्य है इसलिए छात्र छात्राओं के द्वारा शैक्षणिक भ्रमण के दौरान ग्रामीण जनों को घर घर जाकर विभिन्न प्राणी व वनस्पति जगत के संरक्षण के लिए रासायनिक खाद ,कीटनाशक उनके अत्यधिक अनियमित उपयोग के कारण उससे होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में और उससे कैसे निदान हो सकता है के सम्बन्ध में विस्तारपूर्वक जानकारी दिया गया।
https://theprimenews24.com/breaking-jashpur-a-major-road-accident-uncontrolled-omni-car-collided-with-a-tree-8-people-were-injured-one-hospitalized-in-a-critical-condition/
दिनों दिन पृथ्वी के जल स्तर का नीचे चला जाना एक गंभीर समस्या है, इसलिए भूतल जल को कैसे ग्रामीण सुरक्षित कर सकें इसके लिए छात्र छात्राओं के द्वारा ग्रामीणों को विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। साथ ही वन विभाग द्वारा बनाए गए सारुडीह चाय बगान का भी भ्रमण किया गया जिसे सारुडीह ग्राम के दो स्वसहायता समूह द्वारा संचालित किया जा रहा है। निश्चित रूप से वनस्पति शास्त्र विभाग के छात्र-छात्राओं द्वारा शैक्षणिक भ्रमण के दौरान किया गया कार्य एक सार्थक कदम सिद्ध होगा।
https://theprimenews24.com/big-breaking-superintendent-of-police-vijay-aggarwal-transferred-to-janjgir-champa-rajesh-agarwal-will-be-the-new-superintendent-of-police-of-jashpur-the-state-government-has-released-the-transfer/