Good News : गुम मोबाइल पाने की उम्मीद छोड़ चुके धारकों को पुलिस ने दिया तोफा, 23 लाख रुपये से अधिक के 161 मोबाइल को धारको को लौटाया,मोबाइल पाकर चेहरे में आयी मुस्कुराहट, साइबर अपराधों के प्रति भी किया गया जागरूक,,

SHARE:

 

जांजगीर चांपा पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने पुलिस लाईन में एक कार्यक्रम आयोजित कर आम जनता के गुम मोबाईल को मूल मालिकों को दिया गया, दअरसल सायबर सेल द्वारा जिले के विभिन्न थाना चौकी में गुम मोबाईल की शिकायतों पर कार्यवाही करते हुए मोबाइल बरामद करने हेतु पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल के निर्देशन पर सायबर सेल द्वारा गुम मोबाईल फोन का डाटा टेलीकॉम प्रदाता कंपनी से प्राप्त किया गया और सभी गुम मोबाईल की बरामदी हेतु विशेष टीमें गठित की गई पुलिस के प्रति आमजन की विश्वसनीयता को बढ़ाने एवम पुलिस के कार्यों में आमजन के सहयोग के उद्देश्य से जिले में थाना चौकी क्षेत्रांतर्गत गुम मोबाईल की खोजबीन हेतु पुलिस अधीक्षक के द्वारा साईबर सेल के नेतृत्व विशेष टीम का गठन कर गुम मोबाईल खोजने हेतु विशेष अभियान चलाया गया।

अभियान में विशेष टीम के द्वारा जांजगीर चाम्पा जिले के अलावा, बिलासपुर, कोरबा, रायगढ़, रायपुर, दुर्ग, सक्ती एवम अन्य स्थानों से गुम मोबाइलो को बरामद किया गया, जांजगीर चाम्पा पुलिस ने राज्य एवं दीगर राज्यो से 162 नग गुम मोबाइल किया बरामद, जिसकी कीमत करीबन 23 लाख रुपए है,पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल द्वारा पुलिस लाइन जांजगीर में मोबाइल धारक (मालिक) को दिया गया,मोबाइल पाकर मोबाइल के मूल मालिकों के चेहरे में मुस्कुराहट आ गई, ओर उन्होंने पुलिस का धन्यवाद ज्ञापित किया,

इस दौरना पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने अपील की अपने मोबाइल को सम्हाल कर रखे यदि गुम या चोरी होती है तो तत्काल दस्तावेज के साथ थाना जाकर सूचना देवे, उन्होंने बताया कि ज्यादातर मोबाइल हाट बाजार, मेला, मंढई में गुम होते है ऐसे जगहों पर अपने मोबाइल का उपयोग ध्यान से करने की बात कही, उन्होंने कहा कि यदि किसी व्यक्ति को रास्ते मे कोई मोबाइल गिरा हुआ मिले तो उसे तत्काल नजदीकी थाने में जमा करे और अच्छे नागरिक होने का परिचय दे, इसके साथ ही कोई दुकानदार बिना बिल दिये जिसमे IMEI न लिखा हो उसे कतई न खरीदे को कहा उन्होंने कहा हो सकता है वो मोबाइल चोरी का हो या किसी अन्य घटना में उपयोग किया गया हो,

इस दौरान उपस्थित लोगो को पुलिस अधीक्षक द्वारा सायबर क्राईम एवं सायबर फ्राड से संबंधित जानकारी देते हुए इससे बचाव का उपाय बताया गया तथा अभिवक्ति एप डाउनलोड करा कर, उसकी उपयागिता के बारे एवं महिला सुरक्षा संबंधित जानकारी दिया गई,

 

theprimenews24
Author: theprimenews24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सबसे ज्यादा पड़ गई

श्री राम नवमी जन्मोत्सव पर अष्ट प्रहरी का आयोजन, भव्य कलश यात्रा में शामिल हुए हजारों श्रद्धालु, कल से शुरू होगा हरे कृष्ण हरे राम का जाप,विधायक गोमती साय,जिला पंचायत अध्यक्ष सालिक साय,पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील गुप्ता सहित जुटे

बगिया में मुख्यमंत्री ने किया 72 लाख के हेलीपेड लाउंज और 28 हेक्टेयर पर्यावरण वाटिका का लोकार्पण, विकसित हो रहा है जशपुर का नया पर्यटन केंद्र—रोजगार, पर्यावरण और बुनियादी सुविधाओं को लेकर मिली बड़ी सौगात,