दुर्ग, 27 मई।
अवैध शराब कारोबार के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत दुर्ग पुलिस ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए एक युवक को रंगे हाथों पकड़ लिया। पुलिस ने आरोपी के पास से बड़ी मात्रा में देशी शराब, बिक्री की नकदी और एक मोटरसाइकिल जब्त की है। कुल ज़ब्ती की कीमत 36 हजार रुपये से अधिक आंकी गई है।
यह कार्रवाई सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत नदी रोड गंजपारा नयापारा मोड़ इलाके में की गई। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक युवक अवैध रूप से शराब की बिक्री कर रहा है। सूचना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने तत्काल मौके पर दबिश दी और इलाके की घेराबंदी कर युवक को पकड़ लिया।
पकड़े गए आरोपी की पहचान दुष्यंत कुमार चंद्राकर (उम्र 20 वर्ष), निवासी चंदखुरी सत्ती चौक, थाना पुलगांव, जिला दुर्ग के रूप में हुई है। तलाशी लेने पर आरोपी के पास से 60 पौवा देशी शोले मसाला मदिरा बरामद हुई, जो कि प्रत्येक 180 एमएल की शीशियों में कुल 10.800 बल्क लीटर थी। इसके अलावा ₹6,000 मूल्य की शराब, ₹310 नकद तथा सीजी 07 सीएम 4476 नंबर की मोटरसाइकिल (अनुमानित कीमत ₹30,000) जब्त की गई।
पुलिस ने जब्त सामग्री को गवाहों के समक्ष ज़ब्ती पत्रक में दर्ज कर लिया है। आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 250/2025, धारा 34(2) छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय में पेश किया गया।
इस कार्रवाई में निरीक्षक ममता अली शर्मा, सहायक उपनिरीक्षक रामकृष्ण तिवारी, आरक्षक हरीश राव एवं सतीश वानखेड़े की अहम भूमिका रही। दुर्ग पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने टीम की तत्परता की सराहना करते हुए अवैध शराब के खिलाफ सख्त अभियान जारी रखने की बात कही है।
– THE PRIME NEWS 24






