जशपुर द प्राइम न्यूज़ नेटवर्क। दुलदुला पुलिस ने स्कार्पियो वाहन के माध्यम से मवेशियों की झारखंड तस्करी करने ले मामले में नाबालिग आरोपी के विरूद्ध विधि अनुरूप कार्यवाही की है। आरोपी द्वारा क्रूरता पूर्वक मवेशियों को स्कार्पियो में ठुस कर लेजाया जा रहा था इस दोरान पुलिस को देख कर आरोपी भागने का प्रयास कर रहा था और वाहन दुर्घटना ग्रस्त हो गई थी
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 10 अगस्त को थाना कुनकुरी को मुखबीर से सूचना मिला की बंदरचुआ मेन रोड की ओर से एक स्कार्पियो वाहन में मवेशियों को क्रूरतापूर्वक लोड कर तस्करी करते हुये झारखंड प्रांत की ओर ले जा रहे हैं इस सूचना पर पुलिस द्वारा तत्काल हमराह स्टॉफ के थाना कुनकुरी के सामने चौक पर स्टॉपर लगाकर नाकाबंदी लगाया गया । नाकाबंदी के दौरान सामने से आ रही स्कार्पियो वाहन क्र . सी जी . 13 सी 0918 को पुलिस द्वारा रोकने का प्रयास किया गया , उक्त वाहन नाकाबंदी हेतु लगाये गये स्टॉपर को मारते हुये सीधा दुलदुला की और निकल गया । थाना कुनकुरी द्वारा अविलंब उक्त वाहन का पीछा करते हुये थाना दुलदुला को नाकाबंदी करने हेतु सूचना दी गई । थाना दुलदुला पुलिस द्वारा नाकाबंदी के दौरान उक्त वाहन को रोकने का प्रयास किया गया उक्त वाहन के चालक द्वारा दुलदुला पुलिस द्वारा लगाये गये स्टॉपर को छकाते हुये भागने का प्रयास कर रहा था जो ग्राम चरईडांड़ के पास खेत में पलट गया । उक्त वाहन की तलाशी लेने पर 01 नाबालिग व्यक्ति मिला , उक्त नाबालिग के विरूद्ध विधि अनुरूप कार्यवाही की गई है उक्त वाहन में 06 नग मवेशी गाय एवं बछिया मिला जिसे थाना परिसर में रखा गया है वाहन में सवार एक अन्य व्यक्ति फरार है , जिसकी लगातार पता – तलाश की जा रही है । विवेचना कार्यवाही एवं आरोपी के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही करने में उप निरीक्षक भास्कर शर्मा , प्र.आर. मोहन बंजारे , आर . 521 प्रमोद रौतिया , सै .343 नरेश यादव , सै . 150 अजय श्रीवास्तव , उ.नि. के.पी. सिंह , प्र.आर. 16 ढलेश्वर यादव , आर . 693 इन्द्रजीत , आर . 687 अलेकसियुस , आर . 506 आनंद की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।