रायपुर: नगरीय प्रशासन एवं विकास तथा श्रम मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया रायपुर जिले के विकासखंड आरंग के विभिन्न ग्रामों में आयोजित गुरु घासीदास जयंती समारोह में शामिल हुये। डॉ. डहरिया मंदिर हसौद, गोढ़ी तथा ग्राम लांजा में आयोजित बाबा गुरू घासीदास जयंती कार्यक्रम में शामिल हुए और जैतखाम में पूजा अर्चना करते हुए बाबा गुरू घासीदास जी से क्षेत्र व प्रदेश की जनता की खुशहाली की मंगल कामना की।
मंत्री डॉ. डहरिया के द्वारा जयंती कार्यक्रम के अवसर पर ग्राम गोढ़ी में सतनामी समाज के मांग पर सामुदायिक भवन निर्माण हेतु 5 लाख रूपये की घोषणा की गयी। उन्होंने ग्राम लांजा में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेते हुए बताया कि आदर्श ग्राम योजना के तहत ग्राम के विकास के लिए 40 लाख रूपये से अधिक के कार्य स्वीकृत किए गए है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि स्वीकृत सभी कार्य को जल्द से जल्द पूर्ण करें। डॉ. डहरिया ने कहा कि गांवों में सभी आवश्यकता के सभी कार्य किए जायेगे।
इस असवर पर मंदिर हसौद में अध्यक्ष नगर पंचायत मंदिर हसौद ओमप्रकाश यादव, अध्यक्ष जनपद पंचायत आरंग खिलेश देवांगन, उपाध्यक्ष नगर पंचायत मंदिर हसौद प्रकाश बघेल सहित अन्य जनप्रतिनिधियों में से सर्वश्री दिलीप जोशी, रेखराम पात्रे, ओंकार रात्रे, शंकर बार्ले, प्रितम बर्मन, राजकुमार जांगड़े, जितेन्द्र बार्ले, मोहित जोशी, ओम प्रकाश बंजारे, जय प्रकाश रात्रे, कमलेश बार्ले, जोहन जांगड़े उपस्थित थे।