Police arrested the accused who carried out the rape incident by taking a 16-year-old minor hostage, executed the incident on the pretext of marriage16 साल की नाबालिग को बंधक बना कर दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने वाला आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, शादी का झांसा देकर दिया घटना को अंजाम

जशपुर द प्राइम न्यूज़ नेटवर्क: जिले के नारायणपुर थाना क्षेत्र से 16 साल की नाबालिग लड़की को दुष्कर्म का मामला सामने आया है मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है,

इस संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जिले के  थाना नारायणपुर क्षेत्र निवासी 40 वर्षीय प्रार्थी ने दिनांक 27 मार्च को थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि उक्त दिनांक के प्रातः लगभग 10 बजे उसकी 16 वर्षीय नाबालिग लड़की बिना किसी को बताये घर से कहीं चली गई, कोई अज्ञात व्यक्ति उसकी नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर भगाकर कहीं ले गया है। प्रार्थी की पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया,

इसी दोरान पुलिस को पता-तलाश कर 8 अप्रैल आरोपी सत्यानंद मलार के कब्जे से नाबालिग अपहृता को बरामद कर थाना लाया गया। अपहृता का महिला पुलिस अधिकारी से कथन एवं पूछताछ करने पर बताई कि उसका परिचय सत्यानंद से वर्ष 2021 में मोबाईल फोन से बात करने के दौरान हुआ। आरोपी द्वारा उसे झांसा देकर कुनकुरी क्षेत्र के एक ईंट भट्ठा में 02 दिनों तक अपने साथ रखकर दुष्कर्म किया, उसके कुछ दिनों बाद रायगढ़ में ले जाकर अपने साथ रखकर दुष्कर्म किया।

वहीं दिनांक 23.03.2022 को आरोपी सत्यानंद मलार पीड़िता को पुनः बहला-फुसलाकर अपने साथ बेमेतरा एवं उसके बाद कोरबा में ले जाकर दुष्कर्म करना बताई। दिनांक 05.04.2022 को सत्यानंद मलार नाबालिग पीड़िता को कोरबा से वापस लाकर अपने घर में रखा, इस दौरान भी उसके साथ दुष्कर्म करना बताई। *आरोपी सत्यानंद मलार उम्र 19 साल निवासी चिटकवाईन नारायणपुर का कृत्य धारा 363, 366, 376 (2)(एन) भा.द.वि. 4, 6 पॉक्सो एक्ट का पाये जाने से उसे दिनांक 08.04.2022 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। विवेचना कार्यवाही, अपहृता बालिका के बरामदगी एवं आरोपी की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी नारायणपुर निरीक्षक जे.के. जांगड़े, प्र.आर. मोहन बंजारे, आर. सालदान तिग्गा, म.आर. अलमा खाखा, आर. संदीप नायक की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Rashifal