Police : जिले में चोरी एवं लूट की घटनाओं की रोकथाम हेतु जशपुर पुलिस द्वारा जिले भर में मुसाफिरों की की गई जांच जांच उपरांत 70 से अधिक मुसाफिरों का किया गया सत्यापन

जशपुर द प्राइम न्यूज़ : जशपुर पुलिस द्वारा जिले में चोरी लूट सहित अन्य अपराधिक घटनाओं की रोकथाम हेतु अभियान चलाकर अन्य राज्यों एवं अन्य जिलों से आने वाले मुसाफिरों का जांच किया गया, अभियान के दौरान जिले विभिन्न थाना चौकी क्षेत्रों के ग्रामों कस्बों में घूमने वाले मुसाफिरों की मुसाफिर दर्ज की गई,

इस संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जिला जशपुर में चोरी एवं अन्य घटनाओं की रोकथाम हेतु थान चौकी क्षेत्र में घूम रहे मुसाफिर के संबंध में जानकारी प्राप्त कर 20 जून को उनका आकस्मिक चेकिंग किया गया।

जिसके अंतर्गत सिटी कोतवाली जशपुर द्वारा कुल 10 मुसाफिर, थाना पत्थलगांव द्वारा 19 मुसाफिर, थाना कांसाबेल द्वारा 05, थाना फरसाबहार द्वारा 03, थाना बागबहार-07, चौकी कोतबा द्वारा 12, चौकी आरा द्वारा 03, चौकी पण्डरापाठ द्वारा 03, चौकी दोकड़ा द्वारा 03 मुसाफिरों को चेक कर उनका सत्यापन कार्यवाही की जा रही है।

पुलिस ने अपील की है कि अन्य राज्यों से एवं जिलों से आकर रहने एवं फेरी वालों एव अन्य काम करने वाले अपनी मुसाफिर थाने में आकर अवश्य दर्ज कराएं इसके साथ ही किराए के मकानों मे आकर अन्य राज्यों से रहने वाले किरायेदारों की भी जानकारी मकान मालिक संबंधित थाना चौकी में दर्ज कराएं,

Rashifal