जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही में बढ़ते दुर्घटना को रोकने की दिशा में आमजन की सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए सुगम यातायात के नियमों का पालन के दिशा में पुलिस अधीक्षक उदय किरण के तत्वाधान में मरवाही थाना प्रांगण में सैकड़ों ग्रामीणो एवं जनप्रतिनिधियो की उपास्थिति मे हेलमेट जागरूकता अभियान की शुभारंभ किया गया जिसमें ग्रामीणो को निःशुल्क हेलमेट वितरण किया गया.
कार्यक्रम की शुरुआत मरवाही विधायक डॉक्टर केके ध्रुव एवं राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग सदस्य अर्चना पोर्ते ने संयुक्त रूप से छत्तीसगढ़ राज्य महतारी के छायाचित्र मे दीप प्रज्वलित कर यातायात नियमों के जानकारी देकर हरी झंडी दिखाकर हेलमेट जागरूकता अभियान को रवाना किया।
मरवाही विधायक डॉक्टर केके ध्रुव ने कहा कि बढ़ते दुर्घटना को रोकने के लिए गौरेला पेंड्रा मरवाही पुलिस अधीक्षक उदय किरण की शानदार पहल है, अपने घर परिवार के लोगों के हितों का ध्यान रखते हुए यातायात नियमों का पालन करते हुए हेलमेट पहनकर ही दुपहिया वाहन चलाना चाहिए.
इस दौरान गौरेला पेंड्रा मरवाही की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अर्चना झा में बताया कि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से हेलमेट जागरूक रैली का आयोजन किया गया था, इन कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि अधिकारी एवं आम नागरिको ने भाग लिया इस दौरान लोगो को सड़क दुर्घटना में कमी लाने के लिए हेल्मेट पहनने यातायात नियमों का पालन करने को जागरूक किया गया।