Police : जशपुर पुलिस द्वारा समंस वारंट तामील हेतु चलाया जा रहा विशेष अभियान, दो दिवस के भीतर 500 से अधिक समंस, जमानती वारंट सहित गिरफ्तारी वारंट किए गए तामील,,

जशपुर पुलिस जशपुर द्वारा समंस, वारंट तामीली हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है, 2 दिनों से चल रहे इस अभियान में पुलिस ने 500 से अधिक समंत जमानती वारंट एवं गिरफ्तारी वारंट तामील किए गए हैं, पुलिस टीम द्वारा इस अभियान के दूसरे दिन 29 जून को 82 समंस, 29 जमानती वारंट एवं 08 गिरफ्तारी वारंट किया गया तामील, किये गए , एवं 2 दिवस में कुल 365 समंस, 137 जमानती वारंट, 13 गिरफ्तारी वारंट तामील किया गया है, जशपुर पुलिस द्वारा जिला जशपुर के विभिन्न थाना चौकी क्षेत्रांतर्गत विभिन्न न्यायालय से समंस, जमानती वारंट एवं गिरफ्तारी वारंट तामीली हेतु प्राप्त हुये थे, जिसे टीम बनाकर 29 जून को अभियान चलाकर तामील कराया गया। मिली जानकारी के मुताबिक थाना सिटी कोतवाली जशपुर द्वारा समंस-19, जमानती वारंट-05, चौकी लोदाम समंस-07, थाना दुलदुला समंस-05, जमानती वारंट-02, थाना कुनकुरी समंस-05, जमानती वारंट-06,गिरफ्तारी वारंट-01, थाना तपकरा गिरफ्तारी वारंट-01, थाना कांसाबेल समंस-03, जमानती वारंट-01, गिरफ्तारी वारंट-02, थाना पत्थलगांव समंस-05, गिरफ्तारी वारंट-02, थाना बागबहार समंस-15, जमानती वारंट-05, चौकी कोतबा समंस-01, जमानती वारंट-02, थाना तुमला जमानती वारंट-01, थाना बगीचा समंस-05, जमानती वारंट-02, चौकी पण्डरापाठ समंस-02, जमानती वारंट-02, थाना सन्ना जमानती वारंट-01, गिरफ्तारी वारंट-02, चौकी सोनक्यारी समंस-02 एवं थाना नारायणपुर द्वारा समंस-13, जमानती वारंट-02 तामील कराया गया है।

Rashifal