ताजा खबरें

Police: सेवानिवृत्त हुए एसडीओपी सहित उप निरीक्षक को पुलिस अधीक्षक ने साल श्रीफल देकर किया सम्मानित दी भावभीनी विदाई।

जशपुर: पुलिस अधीक्षक डी रविशंकर के द्वारा अर्धवार्षिक आयु पूर्ण करने पर मो. अलीम खान पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बगीचा एवं उप निरीक्षक अलेकजेण्डर खेस सेवानिवृत्त को सम्मानित करते हुए भावभीनी विदाई दी गई

 

 

पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आयोजित विदाई समारोह में जिले में पदस्थ पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बगीचा मो. अलीम खान एवं उप निरीक्षक अलेकजेण्डर खेस द्वारा 62 वर्ष की अधिवार्षिकी पूर्ण करने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री डी.रविशंकर (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जशपुर उमेश कुमार कश्यप एवं अन्य अधिकारियों द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय जशपुर में विदाई समारोह का आयोजन कर सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारियों को शाल, श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह प्रदाय कर उनके उज्जवल भविष्य एवं अच्छे स्वास्थ्य की शुभकामनाएं देते हुए भावभीनी विदाई दी गई, इस दौरान सेवानिवृत्त हो रहे अधिकारियों के परिजन एवं कार्यालय के समस्त स्टॉफ भी उपस्थित थे।

 

मो. अलीम खान तत्कालीन अविभाजित मध्यप्रदेश राज्य में दिनांक 24.12.1987 को पुलिस अकादमी सागर में उप निरीक्षक के पद पर भर्ती होकर वहीं प्रषिक्षण प्राप्त किये। प्रशिक्षण पश्चात् बलौदा-बाजार में प्रशिक्षु उप निरीक्षक के पद पर कार्य किये। वर्ष 1987 से 1990 तक रायपुर जिला में पदस्थ रहे एवं उसके बाद वर्ष 1990 से 2013 तक नक्सल प्रभावित क्षेत्र दंतेवाड़ा एवं बस्तर जिला में कार्यरत रहे। वर्ष 2013 से 2016 तक रायपुर जिले में पदस्थापना रही। मो. अलीम खान वर्ष 2005 में उप निरीक्षक से निरीक्षक के पद पर पदोन्नत हुये एवं उसके पश्चात् वर्ष 2016 में उप पुलिस अधीक्षक के पद पर पदोन्नति होने पर जिला बालोद के दल्लीराजहरा में पदस्थ थे। वर्ष 2021 में इनका स्थानांतरण जिला जशपुर होने पर अब तक पुलिस अनुविभगीय अधिकारी बगीचा के पद पर पदस्थ रहे। मो. अलीम खान मूल रूप से जगदलपुर जिला बस्तर के रहने वाले हैं।

 

अलेकजेण्डर खेस वर्ष 1981 में जिला रायगढ़ तत्कालीन अविभाजित मध्यप्रदेश राज्य में आरक्षक के पद पर नियुक्ति होने के पष्चात् वर्ष 1983-84 में रायपुर में प्रशिक्षण प्राप्त किये। वर्ष 1984 से 1987 तक सिटी कोतवाली रायगढ़ उसके पश्चात् रक्षित केन्द्र रायगढ़ में वर्ष 1992 तक पदस्थ रहे। वर्ष 1992 से 1995 तक सिटी कोतवाली जशपुर में पदस्थ रहे। वर्ष 1995 से 1998 तक कोसीर रायगढ़ में पदस्थ रहे। उसके पश्चात् जिला जशपुर बनने पर जिले के थाना आस्ता, चौकी लोदाम, थाना कुनकुरी, आउट पोस्ट सुलेसा में पदस्थ रहकर वर्ष 2012 से 2022 तक पुलिस अधीक्षक कार्यालय के ओ.एम.शाखा प्रभारी के पद पर कार्य किये हैं। उक्त उप निरीक्षक का गृह ग्राम सरडीह पोस्ट पैकू जिला जशपुर है।

 

 

उक्त दोनों सेवानिवृत्त अधिकारियों को संयुक्त संचालक कोश लेखा एवं पेंशन कार्यालय अंबिकापुर जिला सरगुजा (छ.ग.) द्वारा 28 दिसम्बर को एडवांस में पेंशन स्वीकृत कर पी.पी.ओ./जी.पी.ओ. प्रदाय किया गया है। इस कार्य में संचालक जे.एस. मरावी एवं सहायक संचालक अनिल तिर्की का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।

 

विदाई समारोह में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जशपुर उमेश कुमार कश्यप, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी जशपुर राजेन्द्र सिंह परिहार, पुलिस अनु.अधि. कुनकुरी संदीप मित्तल, रक्षित निरीक्षक जशपुर विमलेश कुमार देवांगन सहित जिला पुलिस कार्यालय के अधि0/कर्म0 उपस्थित रहे।

VIDEO : गौ हत्या के विरोध में सड़क में उतरे सैकड़ों पदयात्री,धर्मसभा में उठी गौ माता को राज्य माता का दर्जा देने की मांग,आचार्य राकेश ने अल्प संख्यकों को दी बहुसंख्यकों के आस्था व विश्वास का सम्मान करने की नसीहत,वहीँ कुमार विजय आदित्य सिंह जूदेव कि दो टुक,,,,

Rashifal