जशपुर द प्राइम न्यूज़ : जशपुर जिले मुख्यालय में जैन मुनि श्री सुयश सागर जी महाराज, सद्भाव सागर जी महाराज एवं छुल्लक श्री श्रुत सागर जी महाराज के परम आशीर्वाद एवं पावन सानिध्य में आगामी 1 मई से 6 मई तक संपन्न होने जा रहे पंचकल्याणक महा महोत्सव एवं विश्व शांति महायज्ञ की तैयारियां यहां लगभग पूर्णता की ओर है अत्यंत धूमधाम एवं हर्षोल्लास के माहौल में पंचकल्याणक का आगाज यहां हो चुका है।
इस महती धार्मिक आयोजन को संपन्न कराने प्रमुख पात्रों का चयन जैन समाज द्वारा कर लिया गया है। विधि नायक भगवान नेमिनाथ की मूर्ति के प्रदाता सुरेश कुमार अशोक कुमार काला एवं श्री मुनीसुव्रत नाथ भगवान की मूर्ति के प्रदाता होने का सौभाग्य प्रदीप कुमार अभिषेक कुमार काला परिवार को प्राप्त हुआ है।
आयोजन के प्रमुख इंद्र इस प्रकार होंगे।
1.सौधर्म इंद्र इंद्राणी
दिलीप कुमार सीमा देवी बड़जात्या
2.कुबेर इंद्र
जयकुमार मंजू देवी गंगवाल 3.महायज्ञ नायक
वीरेंद्र कुमार शशि बड़जात्या
4.यज्ञ नायक
भागचंद तारा देवी अजमेरा
5.ईशान इंद्र
मुकेश कुमार नेहा गंगवाल
6.सानत इन्द्र
सुरेश कुमार उर्मिला देवी काला
7.महेंद्र इंद्र
महेंद्र कुमार संतोष देवी बड़जात्या
8.ब्रम्होत्तर इंद्र
विनोद कुमार ममता पाटनी
9.शुकेन्द्र इंद्र
विवेक कुमार शिप्रा पाटनी
10.महा शुक्र इंद्र
राजेश कुमार सुनीता काला सातार इन्द्र
11.पवन कुमार निशा गंगवाल को चयनित किया गया है।
भगवान के माता पिता बनने का सौभाग्य प्रकाश चंद गंगवाल एवं मुन्नी देवी गंगवाल को प्राप्त हुआ है ।नवीन मान स्तंभ का निर्माण कमल कुमार बिमल कुमार पाटोदी परिवार द्वारा कराया गया है ।इनके अलावा जैन समाज के जिन सदस्यों ने इस आयोजन में प्रतिष्ठा हेतु भगवान की मूर्तियां प्रदान की है,
उनके नाम इस प्रकार है ।
मूर्ति प्रदाता
1.गुलाबचंद पाटोदी
2. हनुमान प्रसाद राजकुमार बड़जात्या
3.भागचंद अजमेरा
4.रतनलाल गंगवाल
5.महावीर प्रसाद गंगवाल
6.सेठी परिवार जशपुर रांची
7.प्रभु दयाल काला
8.प्रकाश चंद गंगवाल
9.वीरेंद्र कुमार बड़जात्या
10.जयकुमार गंगवाल
एवं सुरेश कुमार काला परिवार की बहन बेटियों की ओर से प्रतिष्ठा हेतु मूर्तियां प्रदान की गई है।