खेल : निःशुल्क ताईक्वांडो आत्मरक्षा खेल प्रशिक्षण में जिले के बच्चों में दिख रहा उत्साह, लगभग 100 बच्चे ले रहे प्रशिक्षण, बच्चों को राज्य, राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर के प्रतियोगिता में हिस्सा लेने दिया जा रहा प्रशिक्षण,,

 

The prime news : जशपुर जिले में बालक बालिकाओं को खेल विधा से जोड़ने व आत्मरक्षा के गुर सिखाने 29 मई 2022 से जिला ताईक्वांडो संघ जशपुर के द्वारा जय स्तंभ चौक स्थित ताईक्वांडो स्टेडियम जशपुर में निःशुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। जिसमें जिले के लगभग 100 बच्चे प्रशिक्षण में हिस्सा लेकर अपना प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे है। ताईक्वांडो कोच नंदलाल यादव ने बताया कि जिले के बच्चों में खेल के प्रति अधिक उत्साह है। सभी बच्चों में खेल प्रतिभाओं की असीम संभावना है। जिसे आगे लाने के उददेष्य से यह निःषुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। जिसमें बच्चों को ताईक्वांडो विधा के अंतर्गत आने वाले सभी बारिकियों को सिखाया जा रहा है। जिसमें बच्चों को पूमसे, कोरयोगे तथा आत्मरक्षा के तरीके बताए जा रहे है। जशपुरमें विषेष रूप से बालिकाओं में इस खेल के प्रति अधिक उत्साह देखने को मिल रहा है। उन्होंने बताया कि उक्त प्रशिक्षण के उपरांत भी बच्चों को राज्य स्तर, राष्ट्रीय स्तर पर होने वाले प्रतियोगिता के लिए तैयार किया जाएगा। ज्ञात हो कि जशपुर जिले में ताईक्वांडो खेल के प्रति बच्चों में अधिक उत्साह है। प्रतिवर्ष जशपुर के ताईक्वांडो खिलाड़ी विभिन्न वर्ग में होने वाले राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर जिले को गौरवान्वित कर रहे है। इसी कड़ी में इस वर्ष भी नए खिलाड़ियों को भी प्रतियोगिता के लिए तैयार किया जाएगा।

Rashifal