टांगरगांव पहुंची भाजपा की टीम का हुआ ऐसा स्वागत,दिग्गज नेताओं के छूट गए पसीनें,महिलाओं ने की घेराबंदी तो सांसद ने सम्हाला मोर्चा,

 

जशपुरनगर द प्राइम न्यूज नेटवर्क। छत्तीसगढ़ के टांगरगांव में प्रस्तावित स्टील प्लांट मामले में क्षेत्र में सर्वे के लिए पहुंची भारतीय जनता पार्टी की 9 सदस्यी टीम का स्थानीय रहवासियों ने प्लांट विरोधी नारेबाजी कर स्वागत किया। रायगढ़ लोकसभा क्षेत्र की सांसद श्रीमती गोमती साय की अध्यक्षता वाली इस टीम में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मंत्री प्रबल प्रताप सिंह जूदेव,जिला पंचायत जशपुर की अध्यक्ष श्रीमती रायमुनि भगत,यश प्रताप सिंह जूदेव,जिला पंचायत के उपाध्यक्ष उपेन्द्र यादव,वरिष्ठ नेता नरेश नंदे,डीडीसी सालिक साय,पूर्व विधायक शिवशंकर साय पैंकरा,सुनिल गुप्ता सहित भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी उपस्थित थे।

पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने इस टीम का गठन,टांगरगांव के प्रस्तावित प्लांट को लेकर उपजे विवाद के मामले में स्थानीय लोगों की राय और भावनाओं का अध्ययन करने के लिए गठित किया है।टीम ने शनिवार को कांसाबेल ब्लाक के खतरीझरिया,टांगरगांव,हथगड़ा,सुखबासुपारा सहित अन्य गांव का दौरा कर स्थानीय रहवासियों की साथ बैठक की। बैठक में भाजपा के आला नेताओं ने इनसे स्थापित होने वाले प्लांट के संबंध में राय जानी। भाजपा की टीम जैसे ही टांगरगांव में प्रवेश की,ग्रामीण प्लांट के विरोध में एकजुट हो कर नारेबाजी करते हुए बैठक स्थाल पर पहुंच गए।

यहां मशक्कत के बाद वरिष्ठ नेता नरेश नंदे ने महिलाओं को शांत कर बैठाया। सांसद श्रीमती गोमती साय ने इन्हें समझाईश देते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी हमेशा जनता के साथ खड़ी हुई है। यही कारण है कि प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने जनता की भावना को जानने के लिए टीम गठित किया है। आपका जो भी निर्णय होगा,उसे शासन के उच्चे स्तर तक पहुंचाना हमारा दायित्व है।

प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने कहा कि जशपुर की जल,जंगल और जमीन की रक्षा करना हम सबका दायित्व है। उन्होनें कहा कि रोजगार के लिए,कृषि आधारित इको फ्रेंडली उद्योग स्थापित किया जाना चाहिए। स्टील प्लांट के मामले भाजपा क्षेत्र की जनता की राय जानने के लिए ही आप लोगों के बीच आई है। बहरहाल, एक दिन के प्रवास के दौरान स्टील प्लांट के विरोध में मुखर हो रहे आवाज को सुनकर भाजपा के इन आला नेता भी हैरान नजर आ रहें है। इस दौरे व जनसंपर्क के आधार पर टीम को एक रिपोर्ट प्रदेश आला कमान को सौंपना है। इस रिपोर्ट के आधार पर 25 जुलाई को भारतीय जनता पार्टी की एक और बैठक होगी,इस बैठक में स्टील प्लांट मुद्दे पर पार्टी आगे की रणनीति तय करेगी।

जानकारी के लिए बता दें कि टांगरगांव मामले को लेकर भारतीय जनता पार्टी के अंदरूनी खाने में खिंचतान चल रहा है। पार्टी के वरिष्ठ नेता गणेश राम भगत,जनजातिय सुरक्षा मंच के बैनर तले खुल कर प्लांट के विरोध में सामने आ गए हैं। वहीं राजपरिवार के सदस्य व पूर्व संसदीय सचिव युद्ववीर सिंह जूदेव ने प्लांट का विरोध तो किया है,लेकिन जनजातिय सुरक्षा मंच के विरोध करने के तरीके से सार्वजनिक रूप से असहमति जताई है। पार्टी के एक अन्य वरिष्ठ नेता व जनजातिय आयोग के पूर्व अध्यक्ष नंदकुमार साय ने ग्रामीणों को शेयरहोल्डर बनाने की शर्त पर प्लांट का समर्थन करने की बात कही है।

Rashifal