दुर्ग, 27 मई। थाना सिटी कोतवाली दुर्ग एवं एसीसीयू टीम की संयुक्त कार्यवाही में घर में घुसकर चोरी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से सोने की दो अंगूठियां, चार स्मार्टफोन और नगद ₹3450 जब्त किया गया है।
पुलिस के अनुसार, 25 मई 2025 को प्रार्थी नितेश जैन (उम्र 37 वर्ष), निवासी गया नगर वार्ड क्रमांक 05, दुर्ग ने थाना सिटी कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि सुबह करीब 5 बजे किसी अज्ञात चोर ने उसके मकान में घुसकर चार सोने की अंगूठियां, एक सोने का नजारा, चार स्मार्टफोन, करीब ₹50,000 नकद व गुल्लक में रखे सिक्के चुरा लिए। शिकायत पर थाना सिटी कोतवाली में अपराध क्रमांक 247/2025 धारा 331(4), 305(1) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की गई।
जांच के दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति चार मोबाइल फोन बेचने की फिराक में ग्राहक तलाश रहा है। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने संदेही भागवत यादव (उम्र 20 वर्ष), निवासी गया नगर दुर्ग को पकड़ा। पूछताछ में उसने जुर्म स्वीकार करते हुए चोरी करना कबूल किया। आरोपी के कब्जे से चोरी की गई दो सोने की अंगूठियां, चार स्मार्टफोन और ₹3450 नकद बरामद किए गए।
पुलिस ने आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय दुर्ग में पेश किया।
आरोपी का विवरण:
नाम: भागवत यादव
उम्र: 20 वर्ष
पता: गया नगर, दुर्ग (छ.ग.)







