पत्थलगांव-पत्थलगांव में शुक्रवार को प्रेस क्लब का गठन किया गया। सर्वसम्मति से पत्रकार जितेंद्र गुप्ता को अध्यक्ष बनाया गया। इस बैठक में प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष नीरज गुप्ता के द्वारा पूर्व कार्यकारिणी का कार्यकाल समाप्त होने के कारण नई कार्यकारणी बनाने का प्रस्ताव रखा गया।। जिस पर सभी सदस्यों ने आम सहमति से स्थाई आमंत्रित सदस्य हेतु रविंद्र सिंह भाटिया,रमेश शर्मा,महावीर बंसल,श्यामनारायण गुप्ता एवं संरक्षक पद हेतु नीरज गुप्ता उपाध्यक्ष रमेश तिवारी,जितेंद्र सोनी,सचिव अंकित बंसल,सहसचिव विकास शर्मा,कोषाध्यक्ष मनोज अग्रवाल,संजय तिवारी का का नाम तय किया। इस दौरान शिव प्रताप सिंह राजपूत,हरि जयसवाल,हैप्पी भाटिया,अभिषेक शुक्ला,विवेक तिवारी,शुभम बंसल,मन्नू महंत,विशाल राजपूत,बाबर खान,अजीत गुप्ता उपस्थित थे।प्रेस क्लब पत्रकारों के हितों और समसामयिक मुद्दों को लेकर कार्य करेगा।इस मौके पर पूर्व अध्यक्ष नीरज गुप्ता ने कहा कि पत्रकार समाज का दर्पण होता है ।उसमें बड़ा बदलाव करने की कुबत होती है नवनियुक्त अध्यक्ष जितेंद्र गुप्ता ने कहा कि संगठन में शक्ति होती है । हमें क्षेत्र की समस्याओं और मुद्दों को उठाकर उन्हें हल करवाने के प्रयास करने हैं। स्थाई सदस्यों ने कहा कि पत्रकारों की समस्याओं को लेकर संगठन निरंतर कार्य करेगा। सभी पदाधिकारियों ने कहा कि प्रेस क्लब का उद्देश्य सभी पत्रकारों को एक मंच पर इकट्ठा करना है।