शिक्षकों से किया वादा निभाया, प्रदेश में टॉप टेन रिजल्ट देने वाले उत्कृष्ट 17 शिक्षकों को संसदीय सचिव यू.डी. मिंज ने टेबलेट देकर किया सम्मानित

 

जशपुर

प्रदेश में 14 बच्चों को मेरिट में लाने वाले उत्कृष्ट 17 शिक्षकों को संसदीय सचिव यू.डी. मिंज ने टेबलेट देकर सम्मानित किया है । सम्मानित होने वाले शिक्षक
संकल्प शिक्षण संस्थान कुनकुरी और जशपुर के है इससे पूर्व शिक्षक दिवस के अवसर पर जिले भर के कुल 137 शिक्षकों को संकल्प शिक्षण संस्थान कुनकुरी में सम्मानित किया गया था ।

माँ सरस्वती और छत्तीसगढ़ महतारी के प्रतिमा पर द्वीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंम किया जिसके पश्चात्
सरस्वती वंदना एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम संकल्प शिक्षण संस्थान कुनकुरी के छात्राओं के द्वारा प्रस्तुत किया गया. संकल्प शिक्षण जशपुर के शिक्षक प्रभात मिश्रा ने पढ़ाई लिखाई करा बाबू की प्रस्तुति दी,

इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि जनपद अध्यक्ष अंजना मिंज,
सरपंच बेमता टोली राजकुमारी लकड़ा, यशस्वी जशपुर के नोडल अधिकारी विनोद गुप्ता, संजीव शर्मा, प्रेम शंकर यादव, सरीन राज, सचिन बंग उपस्थित रहे मंच संचालन अरविन्द मिश्रा ने किया

*बच्चों का शानदार भविष्य गढ़ने में अपना उत्कृष्ट योगदान दें *

इस अवसर पर संसदीय सचिव यू. डी. मिंज ने कहा कि आप सभी शिक्षकों के कारण ही प्रदेश में शासकीय स्कूलों की प्रतिष्ठा बढ़ी है और 2022-23 में प्रदेश में जशपुर जिले के 14 बच्चे दसवीं मेरिट में स्थान बना पाए है, इसके लिए आप सभी बधाई के पात्र है। संसदीय सचिव यू. डी. मिंज ने कहा मैंने अपना वादा निभाया और बेहतर प्रदर्शन करने वाले शिक्षकों को टेबलेट देकर सम्मानित किया है ताकि आप सभी इसी प्रकार निरंतर जिले के बच्चों का शानदार भविष्य गढ़ने में अपना उत्कृष्ट योगदान देते रहें।

संसदीय सचिव ने कहा कि बच्चों के लिए आपने समर्पित भाव से काम किया है इसके लिए जिले के लोग आपके प्रति कृतज्ञ है।उपलब्धि का यह माइल स्टोन जो सेट किया है उसे बनाये रखे। उन्होंने कहा कि ईश्वर ने हर इंसान को कुछ न कुछ विशिष्टता दी है, उसे परखे और नित नई ऊर्जा के साथ उत्कृष्टता की ओर बढे । जिले का नाम पूरे प्रदेश में स्थापित किया है ये हमेशा बना रहे। पूरा प्रदेश अचंभित रह गया कि यह क्या हो गयाकि जशपुर जिले के शासकीय संकल्प शिक्षण संस्थान के इतने सारे बच्चे मेरिट में स्थान प्राप्त कर लिए। कई जिले के लोग इस सफलता को नजदीक से देखने और समझने आये कि आखिर ऐसा क्या किया है संकल्प के शिक्षकों ने जिससे 14 बच्चों ने टॉप टेन में जगह बनाई। शासकीय स्कुल के शिक्षकों ने जो कमाल किया है वो इतिहास के पन्ने में दर्ज हो गया है जिसे मैं हर मंच से इसका गुणगान करता हूँ । यह गर्व का विषय है इससे जिले का हर व्यक्ति गौरन्वित होता है, यह आप सभी की प्रेरणा और मेहनत का परिणाम है।इस अवसर पर उन्होंने संकल्प शिक्षण संस्थान के बच्चों को गीत सुनाकर प्रेरित किया.

यशस्वी जशपुर के नोडल अधिकारी विनोद गुप्ता ने कहा कि संकल्प शिक्षण संस्थान के बच्चे प्रत्येक वर्ष सफलता के नए इतिहास रचते है और इस वर्ष तो अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है जिसमें आप सभी शिक्षकों का बहुमूल्य योगदान है। आज शिक्षकों के इस सम्मान समारोह का विशेष महत्व इस बात के लिए भी है कि छत्तीसगढ़ शासन के संसदीय सचिव यू डी मिंज द्वारा शिक्षकों को सम्मानित किया जा रहा है जो सदैव जिले में शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए विशेष प्रयास करते रहते है। उन्ही के प्रयास से जिले का दूसरा संकल्प शिक्षण संस्थान कुनकुरी की स्थापना हुई थी जहां के बच्चे प्रदेश स्तर पर मेरिट में आकर जिले को गौरवान्वित कर रहें है।

जनपद अध्यक्ष अंजना मिंज ने सभी को शुभकामनायें दी कहा कि आपके मेहनत से हम सब गौरवान्वित होते है, हम सबके लिए यह बड़ी बात है ।

*इन्हें टेबलेट देकर किया गया सम्मानित*

संकल्प शिक्षण संस्थान जशपुर और कुनकुरी में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षको / व्याख्याताओं प्रभात मिश्रा,
अश्विनी सिंह, दिलीप सिंह, राजेन्द्र प्रेमी,श्रीमती ज्योति श्रीवास्तव, श्रीमती ममता सिन्हा
श्रीमती मनीषा भगत
दीपक कुमार ग्वाला, अवनीश कुमार पाण्डेय,युधिष्ठिर राम कैवर्त,अरविन्द कुमार मिश्रा
नवनीत कुमार नारंग, विजय कुमार साहू, राजीव लोचन साहू
दिलीप यादव, अर्चना जेराल्डा
श्रीमती प्रभा चौहान

Rashifal