एक माह में साठ स्थाई वारंटी पहुँचे सीखचों के पीछे,एसपी प्रशांत सिंह ठाकुर की सख्ती अपराधियो में हड़कंप

रायपुर,द प्राइम न्यूज नेटवर्क। जांजगीर जिले में एसपी प्रशांत सिंह ठाकुर के निर्देश पर जांजगीर पुलिस द्वारा असामाजिक और आपराधिक तत्वों के खिलाफ की जा रही ताबड़तोड़ कार्रवाई से अपराध जगत में हड़कंप मच गया है। जुलाई माह में जिले की कमान सम्हालने के बाद एसपी ने लंबे अर्से से फरार चल रहे स्थाई वारंटियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू की है। उन्होंने बताया कि बीते डेढ़ माह के दौरान जिले में 66 स्थाई वारंटियों को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया जा चुका है। इनमें नैला चौकी से 2,नवागढ़ थान क्षेत्र में 3,अकलतरा में 9,पामगढ़ में 8,हसौद में 4,डभरा में 2,जैजैपुर में 8, बिर्रा में 2, बलौदा में 6,पँतोरा चौकी में 1,शक्ति में 5,मालखरौदा 10,अड़भार में 2,चाँपा में 2 और मुलमुला में 3 वारंटी गिरफ्तार किए गए हैं। उन्होंने बताया कि कानून व्यवस्था बनाए रखने और आम लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी थाना और चौकी प्रभारियों को निगरानी शुदा बदमाशों पर सख्त नजर रखने के साथ अवैध शराब,जुआ,नशीले पदार्थों की तस्करी जैसे मामलों पर लगातार कार्रवाई करने के सख्त निर्देश दिया गया है। उन्होंने बताया कि यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है। एसपी प्रशांत सिंह ठाकुर ने जिलेवासियों से ऑनलाइन होने वाली ठगी से सचेत रहने और दो पहिया और चार पहिया वाहन चलाने के दौरान हेलमेट और सीटबेल्ट का प्रयोग के साथ,ट्रैफिक नियमो का पालन करने की अपील की है।

Rashifal