ताजा खबरें

Thief arrested : बिजली तार, घमेला, फावड़ा, गैती एवं पाईप की चोरी करने का करने वाला आरोपी दिनेश सिदार उर्फ पप्पू को पुलिस ने चंद घंटे के भीतर किया गिरफ्तार, आरोपी के कब्जे से उक्त चोरी किया हुआ सामान को पुलिस ने जप्त किया,

जशपुर द प्राइम न्यूज़ : जिले की पत्थलगांव पुलिस ने चोरी के मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया है आरोपी के कब्जे से चोरी का सामान बिजली तार घमेला फावड़ा, एवं अन्य सामान भी पुलिस ने जप्त किये है इस संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी पुरन सिंह उम्र 35 साल निवासी कछार ने दिनांक 25 अप्रले को थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 15 अप्रेल से 17 अप्रेल के दरम्यानि में अज्ञात आरोपी ग्राम पंचायत भवन कछार के राजीव गांधी सेवा केन्द्र का दरवाजा को खोलकर अंदर प्रवेश कर भवन में रखे बिजली तार, घमेला, फावड़ा, गैती एवं पाईप को निकाल कर चोरी कर लिया। प्रार्थी की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध धारा 457, 380 भा.द.वि. के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

प्रकरण की विवेचना दौरान मुखबीर सूचना पर थाना पत्थलगांव द्वारा तत्परतापूर्वक कार्यवाही कर प्रकरण के संदेही आरोपी दिनेश सिदार उर्फ पप्पू को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर घटना दिनांक समय को उक्त चोरी का अपराध घटित करना स्वीकार किया तथा आरोपी के कब्जे से चोरी किया हुआ बिजली तार, घमेला, फावड़ा, गैती एवं पाईप को जप्त किया गया। प्रकरण में आरोपी के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने से आरोपी दिनेश सिदार उर्फ पप्पू उम्र 30 वर्ष निवासी कछार थाना पत्थलगांव को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। प्रकरण की विवेचना एवं आरोपी को गिरफ्तार करने में स.उ.नि. विपिन किशोर केरकेट्टा, आर. बलराम साय पैंकरा, आर.कमल शांति लकड़ा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

VIDEO : गौ हत्या के विरोध में सड़क में उतरे सैकड़ों पदयात्री,धर्मसभा में उठी गौ माता को राज्य माता का दर्जा देने की मांग,आचार्य राकेश ने अल्प संख्यकों को दी बहुसंख्यकों के आस्था व विश्वास का सम्मान करने की नसीहत,वहीँ कुमार विजय आदित्य सिंह जूदेव कि दो टुक,,,,

Rashifal