दुर्ग,
थाना नंदिनी नगर क्षेत्र में सोशल मीडिया पर अश्लील वीडियो वायरल करने के गंभीर मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर बड़ी कार्रवाई की है। प्रकरण में पीड़िता द्वारा 21 जून को थाना में उपस्थित होकर लिखित में शिकायत दर्ज कराई गई थी कि कुछ व्यक्तियों ने उसकी अश्लील वीडियो बनाकर उसे फेसबुक और इंस्टाग्राम पर वायरल कर दिया है।
मामले को गंभीरता से लेते हुए थाना नंदिनी नगर में आईटी एक्ट की धारा 67 के तहत अपराध क्रमांक 137/2025 दर्ज कर तत्काल विवेचना शुरू की गई। तकनीकी साक्ष्य और इलेक्ट्रॉनिक माध्यमों के आधार पर जांच करते हुए पुलिस ने महज 48 घंटों के भीतर दोनों आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार आरोपी इस प्रकार हैं—
1. केतू ठाकुर, पिता सुग्रीव ठाकुर, उम्र 31 वर्ष
2. सोनू ठाकुर, पिता संतोष ठाकुर, उम्र 30 वर्ष
(दोनों निवासी ग्राम बागडूमर, थाना नंदिनी नगर, जिला दुर्ग)
पुलिस ने दोनों को विधिवत गिरफ़्तार कर दिनांक 23 जून को माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।







